Advertisement
राजस्थान के इस किसान ने बना दी सदाबहार आम की किस्म, सालभर आते हैं फल

राजस्थान के इस किसान ने बना दी सदाबहार आम की किस्म, सालभर आते हैं फल

हम सब जानते हैं कि आम (Mango Farming) में बसंत के बाद बौर आने लगते हैं जो गर्मियों के आते-आते फल में बदल जाते हैं, लेकिन राजस्थान के एक किसान ने यह परिभाषा बदल कर रख दी है. करीब 20 साल की मेहनत के बाद इस किसान ने आम की एक ऐसी किस्म इजाद कर दी जो सालभर फल देती है. एक ही वक्त में आम के पेड़ में बौर आता है और उसी वक्त उसमें फल भी लग रहे होते हैं. किसान श्रीकिशन सुमन को राष्ट्रपति भी सम्मानित कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें कोटा रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. देखिए हमारे संवाददाता माधव शर्मा की  ये वीडियो.