Maharashtra: विदर्भ में बारिश ने मचाई तबाही, पानी में डूब गईं 50 हजार किसानों की फसलें

Maharashtra: विदर्भ में बारिश ने मचाई तबाही, पानी में डूब गईं 50 हजार किसानों की फसलें

नुकसान के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार नागपुर डिविजन के नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंडिया और भंडरा में बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. सिर्फ नागपुर जिले के 9 तालुकाओं में लगभग 6,763 हेक्टेयर में खेती बर्बाद हुई है. इससे लगभग 6.650 किसान प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
विदर्भ में बारिश ने मचाई तबाही, पानी में डूब गईं 50 हजार किसानों की फसलेंबारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)

विदर्भ में भारी बारिश हो रही है. लगातार हो रही  बारिश ने यहां पर खूब तबाही मचाई है और इसका सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और जलजमाव से यह क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अधिक बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है इससे किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. नुकसान को लेकर जारी किए गए शुरुआती आकलन में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण लगभग 40 हजार हेक्टेयर में खेतों में नुकसान पहुंचा है. इससे लगभग 50 हजार किसान प्रभावित हुए हैं. यहां पर 19 जुलाई से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं और खेतों में पानी भर गया है. 

नुकसान के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार नागपुर डिविजन के नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंडिया और भंडरा में बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. सिर्फ नागपुर जिले के 9 तालुकाओं में लगभग 6,763 हेक्टेयर में खेती बर्बाद हुई है. इससे लगभग 6.650 किसान प्रभावित हुए हैं. जबकि चंद्रपुर जिले के 12 तालुकाओं में 11,229 हेक्टेयर में खेती प्रभावित हुई हैं, इससे 15,525 किसानों को नुकसान पहुंचा है. लगातार बारिश और बाढ़ के कारण जिले के किसानों की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.  भंडरा में 8,575 हेक्टेयर में खेती पर असर पड़ा है इससे 16,110 किसान प्रभावित हुए हैं. 

ये भी पढ़ेंः राजस्थान के लिए IMD ने जारी की फसल एडवाइजरी, बारिश के बाद ये काम जरूर करें किसान

गढ़चिरौली में हुआ है सबसे अधिक नुकसान

गढ़चिरौली के 12 तालुकाओं में 8,277 हेक्टेयर जमीन में फसल प्रभावित हुई है इससे 9,780 किसानों को नुकसान हुआ है. गोंडिया में 865 किसान प्रभावित हुए हैं यहां पर 482 हेक्टेयर में खेती बर्बाद हुई है. वहीं वर्धा के पांच तालुकाओं में 4,839 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ है. जिन क्षेत्रों में भारी बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है उन क्षेत्रों में किसान प्रमुख तौर पर चावल, कपास, मिर्च, सोयाबीन और सब्जियो की खेती करते हैं. वहीं नागपुर डिविजन में बारिश की बात करें तो इस क्षेत्र में अब तक 682.2 मिमी बारिश हुई है. जबकि यहां पर सामान्य तौर पर 467.6 मिमी बारिश होती है. इस तरह से यहां पर 134.35 मिमी अधिक बारिश हुई है.  

ये भी पढ़ेंः सोयाबीन उत्पादन में मध्य प्रदेश फिर बना नंबर वन, चना और तिलहन की खेती में भी अव्वल

किसानों को राहत पहुंचाने का प्रयास जारी 

क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण हुए फसल नुकसान का आकलन किया जा रहा है ताकि किसानों को मदद दी जा सके. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कृषि के संभागीय संयुक्त निदेशक ने अपने प्रारंभिक अनुमान में यह कहा है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है इससे किसान प्रभावित हुए हैं. नुकसान का आकलन कर जरूरी सुविधा किसानों तक पहुंचाने के लिए कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोंदिया हालांकि छोटा इलाका है पर इस हिसाब से यहां पर अधिक किसानों को नुकसान हुआ है. जल्द ही किसानों को राहत पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. 

 

POST A COMMENT