scorecardresearch
इस शहर में 8000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा सरसों का दाम, जान‍िए क्या है वजह? 

इस शहर में 8000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा सरसों का दाम, जान‍िए क्या है वजह? 

देश के अध‍िकांश राज्यों में ओपन मार्केट में सरसों का दाम 4500 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. लेक‍िन महाराष्ट्र के एक बड़े शहर में इसका र‍िकॉर्ड टूट गया है. सरसों महाराष्ट्र की फसल नहीं है क्या इसकी वजह से यहां अधिक है दाम, या कोई और वजह है?

advertisement
 किसानों को सरसों का मिल रहा हैं रेकॉर्ड भाव किसानों को सरसों का मिल रहा हैं रेकॉर्ड भाव

देश के ज्यादातर राज्यों में सरसों का दाम एमएसपी से भी नीचे आ चुका है. इससे क‍िसान परेशान हैं. वर्तमान सीजन के ल‍िए सरकार ने सरसों का एमएसपी 5450 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल की दर से तय क‍िया है. जबक‍ि मुंबई मंडी में इसका दाम र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर है. कहा जा रहा है क‍ि इस समय देश में सबसे ज्यादा सरसों का भाव मुंबई में ही है. यहां 16 मई मंगलवार को 499 क्व‍िंटल सरसों की आवक हुई. इसके बावजूद न्यूनतम दाम भी एमएसपी से ऊपर रहा. महाराष्ट्र एग्रीकल्चर मार्केट‍िंग बोर्ड के अध‍िकार‍ियों के अनुसार न्यूनतम दाम 6000, अध‍िकतम 8000 और मॉडल प्राइस 7000 रुपये रहा. जबक‍ि महाराष्ट्र के ही भंडारा ज‍िले में सरसों का भाव स‍िर्फ 4000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. आख‍िर मुंबई में सरसों का सबसे ऊंचा भाव म‍िलने की वजह क्या है?

अख‍िल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शंकर ठक्कर का कहना है क‍ि सरसों महाराष्ट्र की फसल नहीं है. यहां पर क‍िसान इसकी पैदावार नहीं करते. लेक‍िन तेल खाया जाता है. यहां की मंड‍ियों में सरसों दूसरे राज्यों खासतौर पर राजस्थान से आती है. यहां तक आते-आते उसमें कम से कम चार पार्ट‍ियां शाम‍िल होती हैं. ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट होती है. मुंबई वैसे भी बहुत महंगा शहर है. यहां तेल का बहुत कारोबार है. यहां पर लोड‍िंग और अनलोड‍िंग का चार्ज भी काफी है. इसल‍िए यहां पर देखेंगे तो हमेशा सरसों का दाम दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा रहता है. 

भंडारा ज‍िले में क्यों कम है सरसों का भाव 

दूसरी ओर आप महाराष्ट्र के ही भंडारा ज‍िले में सस्ता सरसों ब‍िकने की बात करते हैं. तो इसकी वजह यह है क‍ि भंडारा मध्य प्रदेश से लगता हुआ ज‍िला है. मध्य प्रदेश से यहां पर आसानी से सरसों पहुंच जाती है. भंडारा से मुंबई की दूसरी 1000 क‍िलोमीटर से अध‍िक है. दोनों शहरों में काफी अंतर है. इसल‍िए इनमें दाम में बड़ा अंतर है. मुंबई में 13 मई को भी 220 क्व‍िंटल सरसों की आवक के बावजूद न्यूनतम दाम 6000, अध‍िकतम 8000 और मॉडल प्राइस 7000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. इसी तरह 15 मई को यहां की जालना मंडी में सरसों का न्यूनतम दाम 4500 जबक‍ि अध‍िकतम भाव 5650 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

इसे भी पढ़ें: रिसर्च सेंटरों से बाहर निकलकर किसान के खेत तक पहुंची जीरो टिलेज फार्मिंग, जान‍िए क्या है फायदा

कहां क‍ितना है सरसों का दाम 

देश के सबसे बड़े सरसों उत्पादक राजस्थान की बयाना मंडी में 16 मई को सरसों का न्यूनतम दाम 4392 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. जबक‍ि औसत भाव 4722 और अध‍िकतम दाम 5272 रुपये रहा. अध‍िकतम भाव भी एमएसपी से कम है. राजस्थान की ही नोहार मंडी में 16 मई को सरसों का न्यूनतम दाम 4425, औसत भाव 4477 और अध‍िकतम दाम 4788 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

मध्य प्रदेश की श‍िवपुरी मंडी में सरसों का दाम 16 मई को एमएसपी से नीचे ही था. न्यूनतम दाम 4240, औसत भाव 4400 और अध‍िकतम दाम 4850 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा. इसी तरह भोपाल की बैरसिया मंडी में न्यूनतम 4000 और अध‍िकतम 4300 रुपये का भाव रहा. यहां क‍िसान एमएसपी से करीब 1200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल कम दाम पर सरसों बेचने के ल‍िए मजबूर हैं. 

सरसों के एक अन्य प्रमुख उत्पादक हर‍ियाणा में भी क‍िसान एमएसपी से कम दाम पर ही सरसों बेच रहे हैं. यहां की रेवाड़ी मंडी में 16 मई को न्यूनतम दाम 4343, औसत दाम 4700 जबक‍ि अध‍िकतम भाव 5000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. डबवाली मंडी में न्यूनतम दाम 4200, औसत रेट 4425 और अध‍िकतम दाम 4685 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. यानी सरसों का अध‍िकतम दाम  50 रुपये प्रत‍ि क‍िलो है.