उम्मीद थी कि प्याज के अच्छे भाव मिलेंगे, लेकिन बाजार से मिला धोखा... सुनिए किसान की आपबीती

उम्मीद थी कि प्याज के अच्छे भाव मिलेंगे, लेकिन बाजार से मिला धोखा... सुनिए किसान की आपबीती

पुणे जिले के किसान शंकर मोरे ने अपने घर में तीन क्विंटल प्याज का स्टॉक जमा करके रखा था. इस उम्मीद में क‍ि अच्छा भाव मिलेगा तो बेचेंगे. लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने किसान के स्टॉक किए गए प्याज को जला दिया. इससे किसान मोरे के सारे अरमान धूल गए हैं.     

Advertisement
उम्मीद थी कि प्याज के अच्छे भाव मिलेंगे, लेकिन बाजार से मिला धोखा... सुनिए किसान की आपबीतीकिसान का तीन क्विंटल प्याज जलकर हुआ खाक( photo kisan tak)

महाराष्ट्र में प्याज की खेती करने वाले किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसान पिछले दो साल से प्याज की गिरती कीमतों से लगातार परेशानी झेल रहे हैं. वहीं इस साल भी रबी सीजन के प्याज का किसानों को इतना कम भाव मिल रहा है कि वे अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में वे अर्ली खरीफ सीजन के प्याज की खेती कम कर रहे हैं. प्याज की कीमतों में गिरावट के कारण ज‍िन किसानों ने प्याज का स्टोरेज कर रखा है क‍ि आगे अच्छा भाव म‍िलेगा, उनकी उम्मीदों पर भी अब पानी फ‍िरता नजर आ रहा है. बार‍िश की वजह से प्याज में सड़न शुरू हो गई है. उधर, एक क‍िसान के स्टोर करके रखे प्याज में क‍िसी ने आग लगा दी ज‍िससे उसकी मेहनत बर्बाद हो गई. 

अभी तक कई ऐसे किसान हैं ज‍िन्होंने रबी सीजन का प्याज बड़े पैमाने पर घरों में स्टोरेज करके रखा हुआ है. वहीं पुणे जिले के किसान शंकर मोरे ने अपने घर में तीन क्विंटल प्याज का स्टॉक जमा करके रखा था. इस उम्मीद पर क‍ि अच्छा भाव मिलेगा तो बेचेंगे. लेकिन किसान की इस उम्मीद पर पानी फिर गया. कुछ अज्ञात लोगों ने किसान के स्टॉक किए गए प्याज को जला दिया. इससे किसान को काफी नुकसान हो गया है. 

किसान ने सुनाई आपबीती 

पुणे जिले के रहने वाले किसान किसान शंकर मोरे बताते हैं कि उन्होंने अपने दो एकड़ जमीन में रबी सीजन में खेती की थी. लेकिन बाज़ार में कम भाव मिलने के चलते उन्होंने तीन क्विंटल स्टॉक करके रख दिया था. गुरुवार की रात 11 बजे किसी अज्ञात ने पूरा प्याज जला दिया. पूरा प्याज जलकर खाक हो गया. रबी सीजन का प्याज किसान ने इस उम्मीद में स्टोरेज करके रखा था क‍ि जब बाज़ार में भाव अच्छा मिलेगा तब उसे न‍िकालेंगे क्योंक‍ि प‍िछले दो साल से कहीं एक रुपये तो कहीं दो रुपये और अध‍िकतम 10-12 रुपये क‍िलो का ही दाम म‍िल रहा था. अब दाम थोड़ा बढ़ा है. 

ये भी पढ़ें- Onion Export: प्याज की खेती का बादशाह है भारत, 75 देशों में लगता है भारतीय 'कांदा' का तड़का

क‍ितने का हुआ नुकसान 

किसान मोरे ने बताया क‍ि प्याज जल जाने की वजह से उनका करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है. पहले कम दाम म‍िल रहा था लेक‍िन अब दाम में थोड़ा सुधार हुआ है और क‍िसानों को अब 20 रुपये प्रति किलो तक का अध‍िकतम भाव म‍िलने लगा है. न्यूनतम दाम तो अब भी कम ही है. प्याज क‍िसने जलाया और इसके पीछे क्या वजह थी, इसका अभी पता नहीं चला है. पर प्याज जलाने की घटना से गांव के लोग सन्न हैं. मोरे ने कहा क‍ि पहले दाम नहीं म‍िल रहा था और दाम में थोड़ा सुधार हो रहा है तो प्याज को जला द‍िया गया.


 

POST A COMMENT