 Cotton farming: मध्य प्रदेश में होगी ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन की खेती
Cotton farming: मध्य प्रदेश में होगी ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन की खेतीमध्य प्रदेश में अब ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन की खेती होगी. इसके लिए कॉटन के बीज भी तैयार करने का काम शुरू हो गया है. इस काम में ग्वालियर स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक लगे हुए हैं. यहां के वैज्ञानिक ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन के बीज तैयार कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के किसानों को इस कॉटन के बीज बांटे जाएंगे जिसके बाद इसकी खेती शुरू हो जाएगी.
विश्वविद्यालय में बीज का प्रयोग सफल रहा है जिसके बाद उसे खेती के लिए तैयार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन की यह पहली वैरायटी है. मध्य प्रदेश सरकार भी इस वैरायटी को बढ़ावा दे रही है क्योंकि यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और हाइब्रिड भी जिससे अधिक उत्पादन मिल सकेगा. इस वैरायटी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
अभी तक जिस कॉटन की खेती होती है, उसमें केमिकल खाद और कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है. सेहत और पर्यावरण पर इसके कई गंभीर प्रभाव हैं. इसे देखते हुए ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन के बीज तैयार किए जा रहे हैं जिसमें प्राकृतिक खाद का प्रयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन लिया जा सकेगा. इसमें किसी तरह के केमिकल या कीटनाशक का उपयोग नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Cotton Farming: कपास की खेती में क्रांति, Wadhwani AI ने कीटनाशकों की खपत 20 फीसद घटाई!
दरअसल, दो किस्मों को मिलाकर कोई हाइब्रिड किस्म तैयार की जाती है. कॉटन के साथ भी यही प्रयोग किया गया है. ऐसी हाइब्रिड किस्में सामान्य किस्मों से अधिक उत्पादन देती हैं. यही वजह है कि किसान हाइब्रिड किस्मों की अधिक खेती कर रहे हैं. किसान अब सामान्य कपास किस्मों से बच रहे हैं क्योंकि उस पर केमिकल का प्रयोग होता है. इससे किसानों को कपास निकालते वक्त एलर्जी या खुजली की समस्या आती है. ऐसे कपास से तैयार कपड़े से भी शरीर में खुजली की समस्या आती है. इन परेशानियों से बचने के लिए ऑर्गेनिक कपास के बीज तैयार किए जा रहे हैं.
राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक इस हाइब्रिड कॉटन के बीज किसानों से भी तैयार कराएंगे. इसके लिए किसानों को जिलेवार ट्रेनिंग दी जाएगी और बताया जाएगा कि वे कैसे ऑर्गेनिक हाइब्रिड कॉटन के बीज तैयार कर सकते हैं. अभी इस क्षेत्र में कोई सरकारी संस्था नहीं है जिसकी वजह से किसानों को प्राइवेट कंपनियों से महंगे रेट पर कपास के बीज खरीदने होते हैं. यह रेट 450 ग्राम पैकेट के लिए 800 से 1200 रुपये तक देने होते हैं. एक बार किसानों को ट्रेनिंग दे दी जाएगी तो वे खुद ही बीज तैयार करेंगे और सस्ते में खेती करेंगे.
ये भी पढ़ें: अकोला-अमरावती में 54 लाख के प्रतिबंधित एचटीबीटी कपास बीज जब्त, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today