झारखंड में पहले दिन 87 किसानों ने MSP पर बेचा धान, देखें जिलावार धान खरीद का लक्ष्य

झारखंड में पहले दिन 87 किसानों ने MSP पर बेचा धान, देखें जिलावार धान खरीद का लक्ष्य

ई उपार्जन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक धान खरीद शुरू होने के बाद पहले दिन अब तक 4245.77 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. पहले दिन सबसे अधिक धान की खरीद हजारीबाग जिले से हुई. यहां पर किसानों ने पहले दिन 1992 क्विंटल धान बेचा.

Advertisement
झारखंड में पहले दिन 87 किसानों ने MSP पर  बेचा धान, देखें जिलावार धान खरीद का लक्ष्यझारखंड में धान की खरीद

झारखंड में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है. राज्य के सभी जिलों में धान खरीद की शुरूआत हई. इस साल बारिश की कमी के कारण खरीफ धान की खेती का रकबा कम हुआ बावजूद इसके राज्य सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य 60 लाख क्विटंल रखा है. धान खरीद की सरकारी वेबसाइट ई उपार्जन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक धान खरीद शुरू होने के बाद पहले दिन अब तक 4245.77 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. पहले दिन सबसे अधिक धान की खरीद हजारीबाग जिले से हुई. यहां पर किसानों ने पहले दिन 1992 क्विंटल धान बेचा. जबकि धान खरीद के मामले में रांची दूसरे नंबर पर रहा. यहां पर 539 क्विंटल धान की खरीद की गई. इसके बाद गुमला जिले से 359 क्विंटल धान की खरीद की गई. 

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी जिले रहे जहां पर पहले दिन एक भी धान की खरीद नहीं हुई. इन जिलों में गढ़वा, पाकुड़ और लातेहार शामिल हैं. इस खरीफ सीजन में सूखे से सबसे अधिक प्रभावित जिले चतरा में 141.50 क्विंटल धान की खरीद की गई है. एमएसपी पर धान बेचने के लिए राज्य के 2 लाख 30 हजार 827 किसानों ने निबंधन कराया गया है. अब तक धान खरीद के लिए 2224 किसानों को मैसेज भेजा गया है. पर इनमें से मात्र 87 किसानों ने ही धान बेचा है. धान के उठाव के लिए कुल 90 मिलर्स ने निबंधन कराया है, उनमे से 56 मिलर्स को टैग किया गया है. हालांकि वेबसाइट के मुताबिक अब तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः Odisha Paddy Procurement: धान की गुणवत्ता को लेकर मनमानी कर रहे मिलर्स! प्रशासन ने मंडियों में भेजी जांच टीम

देखें जिलावार खरीद का लक्ष्य

इस बार धान खरीद के लिए राज्य के सभी जिलों से लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सबसे अधिक धान खरीद का लक्ष्य पूर्वी सिंहभूम से रखा गया है. यहां से छह लाख टन धान की खरीद की जाएगी. देखें जिलावार लक्ष्य (क्विंटल में)

  • रांचीः 350000
  • गढ़वाः 200000
  • चतराः 150000
  • कोडरमाः 100000
  • गिरिडीहः 350000
  • देवघरः 300000
  • गोड्डाः 200000
  • साहिबगंजः200000
  • पाकुड़ः 200000
  • धनबादः 200000
  • बोकारोः 200000
  • लोहरदगाः 250000
  • पूर्वी सिंहभूमः 600000
  • पलामूः 200000
  • लातेहारः 200000
  • हजारीबागः350000
  • रामगढ़ः 200000
  • दुमकाः 300000
  • जामताड़ाः 200000
  • खूंटीः 150000
  • गुमलाः 300000
  • सिमडेगाः 200000
  • पश्चिमी सिंहभूमः 300000
  • सरायकेला खरसावांः 30000

ये भी पढ़ेंः झारखंड में शुरू हुई एमएसपी पर धान की खरीद, इस बार 117 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

क्या लक्ष्य पूरा कर पाएगी सरकार

झारखंड में इस बार सामान्य ग्रेड के धान के लिए किसानों को 2300 प्रति क्विंटल की दर दी जा रही है. जबकि ग्रेड ए के धान की खरीद 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है. इस बार राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 117 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया जा रहा है. किसानों को धान बिक्री की राशि का 50 फीसदी भुगतान तुंरत कर दिया जाएगा. इसके बाद बाकी राशि की भुगतान मिलर्स द्वारा धान के उठाव करने के बाद किया जाएगा. हालांकि इस बार भी जानकारी यह मान रहे हैं पिछली बार की तरह ही सरकार धान खरीद के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएहगी. क्योंकि बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती सबसे अधिक प्रभावित हुई है. पिछले साल सरकार ने 36,30,000 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा था पर मात्र 17,16,078.88 क्विंटल की धान खरीद सकी थी. 

 

POST A COMMENT