बिहार में चोरों का आतंक, कोहरे में 10 लाख रुपये का धान ले उड़े चोर

बिहार में चोरों का आतंक, कोहरे में 10 लाख रुपये का धान ले उड़े चोर

कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड में पैक्स गोदाम से चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. चाेर घने कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ज‍िसके तहत अभी तक चोर 10 लाख रुपये का धान चोरी कर चुके हैं.

Advertisement
बिहार में चोरों का आतंक, कोहरे में 10 लाख रुपये का धान ले उड़े चोरमसाढ़ी पैक्स गोदाम से धान चोरी होने के बाद की तस्वीर

बिहार में धान की खरीदारी जारी है, लेकिन इसके साथ ही धान चोरी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं. चोरों का गिरोह पंचायत स्तर पर बनाए गए पैक्स (PACS) गोदाम से कोहरे का फायदा उठाकर धान की चोरी कर रहा है. चूंकि चोरों का गिरोह घने कोहरे के बीच गोदामों पर धावा बोल रहा है, इसलिए सीसीटीवी से उनकी पहचान भी मुश्किल हो जा रही है. एक ऐसा ही मामला कैमूर जिले के रामगढ़ ब्लॉक के मसाढ़ी पंचायत में देखने को मिला. यहां चोरों ने पैक्स गोदाम का शटर तोड़कर करीब 700 बोरी धान उठा ले गए, जिसका समर्थन मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है. वहीं अभी दो ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं. ज‍िन्हें म‍िलाकर चोर अब तक कोहरे का फायदा उठाकर 10 लाख रुपये का धान चोरी कर चुके हैं.     

ये भी पढ़ें-  बिहार में एक अप्रैल से लागू होगा चौथा कृषि रोडमैप, क‍ि‍सानों को म‍िलेगा फायदा

सोमवार की सुबह जब मसाढ़ी पैक्स अध्यक्ष गुप्तेश्वर नाथ सिंह को धान चोरी होने की सूचना मिली, तो उन्होंने चोरी होने की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन रामगढ़ को दी. इसके बाद पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड में पिछले दस दिनों के अंदर दो पैक्स गोदामों से धान की चोरी का मामला सामने आया है. चोर अब तक करीब 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के धान की चोरी कर चुके हैं.

मसाढ़ी पंचायत पैक्स अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह
मसाढ़ी पंचायत पैक्स अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह

गोदाम मालिक ने दी चोरी होने की सूचना

मसाढ़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह ने बताया है कि उन्होंने धान क्रय करने के लिए बैजनाथ गांव के कमला सिंह का गोदाम किराये पर लिया था. रविवार को धान खरीदने के बाद वो गोदाम बंद करके चले गए. अगली सुबह गोदाम मालिक ने फोन करके बताया कि गोदाम का शटर खुला हुआ है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गुप्तेश्वर सिंह को गोदाम का शटर टूटा हुआ मिला और धान की करीब 700 बोरियां गायब मिलीं. उनके मुताबिक गोदाम की क्षमता 600 एमटी है और वहां धान की करीब 12 हजार बोरियां रखी हुई थीं. इसमें से 700 बोरियां चोर ले उड़े. गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि गोदाम के सामने दूसरे मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अधिक कोहरे की वजह से तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. 

नरहन-जमुरना पंचायत के पैक्स गोदाम का टूटा हुआ सटर
नरहन-जमुरना पंचायत के पैक्स गोदाम का टूटा हुआ सटर

नौ दिन पहले दूसरे पंचायत के पैक्स गोदाम में हो चुकी है चोरी

मसाढ़ी पंचायत के पैक्स गोदाम में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. महज 9 दिन पहले रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत आने वाले नरहन-जमुरना पंचायत के पैक्स गोदाम से भी करीब 600 बोरी धान चोरी हो चुका है. जिसका समर्थन मूल्य करीब 4 लाख 89 हजार 600 रुपये था. इस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि नरहन गांव के दीपक कुमार सिंह के पांच सौ एमटी क्षमता वाले गोदाम को किराए पर लिया गया था, जिसमें 13 हजार के आसपास धान का बोरियां रखी गई थीं. 31 दिसंबर की रात चोरों ने बाकायदा ट्रक के साथ धावा बोला और 600 बोरी धान लेकर चंपत हो गए. पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से चोर बाहर हैं. पुलिस एक चोरी की गुत्थी  सुलझा ही नहीं पाई थी कि दूसरे पैक्स गोदाम में चोरी का नया मामला सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें-  मुर्गियों को दी जाने वाली दवाइयां इंसानों केे ल‍िए क‍ितनी खतरनाक? एक्सपर्ट ने ये द‍िया जवाब

POST A COMMENT