scorecardresearch
Lichi Special: देश-विदेश में चख सकेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, ट्रेन के साथ प्लेन से भी होगी ढुलाई

Lichi Special: देश-विदेश में चख सकेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, ट्रेन के साथ प्लेन से भी होगी ढुलाई

अभी मुजफ्फरपुर में लीची की तुड़ाई शुरू नहीं हुई है. उससे पहले ही जिला प्रशासन किसानों के साथ बैठक कर आगे की तैयारियों पर काम कर रहा है. इसके लिए एक टास्क फोर्स भी बनाया गया है जिसमें किसान, व्यापारी और सरकारी अमला शामिल हैं. शनिवार को इस टास्क फोर्स की बैठक है जिसमें लीची की ढुलाई के बारे में विस्तार से बात की जाएगी.

advertisement
मुजफ्फरपुर की शाही लीची की सप्लाई देश-प्रदेशों में हो सकेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची की सप्लाई देश-प्रदेशों में हो सकेगी

इस बार मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद विदेश के लोग भी चख सकेंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से खास तैयारियां की जा रही हैं. कुछ दिन पहले रेलवे ने बताया कि देश के अंदर सप्लाई करने के लिए एक खास करार हुआ है. अब दरभंगा एयरपोर्ट भी इस काम में उतर गया है. इस तरह देश प्रदेश के अलावा विदेशों में भी शाही लीची का स्वाद चखा जा सकेगा. मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने 'बिहार तक' को बताया कि लीची किसानों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन रेलवे के साथ साथ अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी ढुलाई की सुविधा शुरू करने जा रहा है.

मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश-प्रदेशों के अलावा विदेशों में जाने से किसानों की कमाई बढ़ेगी. इससे किसानों को उनकी लीची की उचित कीमत मिलेगी और अच्छी आमदनी होगी. पवन एक्सप्रेस में लीची किसानों के लिए अलग से कोच की व्यवस्था की गई है जिससे मुजफ्फरपुर की लीची मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पहुंचाई जाएगी.
वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से लीची की खेप विदेश भेजने की तैयारी चल रही है.

क्या कहा प्रशासन ने?

खुद डीडीसी (उप विकास आयुक्त) आशुतोष द्विवेदी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि लीची किसानों को लीची की ढुलाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शाही लीची के सफल और ससमय ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. देश के अंदर लीची भेजे जाने के लिए ट्रेन का उपयोग किया जाएगा और विदेशों में शाही लीची भेजने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से टाई अप किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: मौसम के बदलते मिजाज ने लीची की खेती को किया प्रभावित, दाम पर दिखेगा असर

आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि ट्रेनों में रेलवे के माध्यम से लीची भेजने के लिए एक विशेष रैक भी लगाया जाएगा. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अगले शनिवार को लीची टास्क फोर्स की बैठक की जाएगी. इस बैठक में उद्यान विभाग के पदाधिकारी के साथ लीची किसान के प्रतिनिधि भी रहेंगे जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके और उनके सुझाव भी लिए जाएंगे. मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद देश और विदेश के लोग समय के साथ चख सकें, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी

एयरपोर्ट से लीची की ढुलाई

मुजफ्फरपुर के उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी कहते हैं, शाही लीची मुजफ्फरपुर की शान है जिसे देश-प्रदेश में पहुंचाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. शाही लीची को देश के बाहर भिजवाने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. स्टेशन तक या एयरपोर्ट तक लीची लाने वाली पीकअप गाड़ियों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी. इन गाड़ियों पर खास तरह के स्टीकर लगाए जाएंगे ताकि उन्हें पहुंचने में किसी तरह की देरी न हो. यह व्यवस्था सड़क माध्यम से लीची की सप्लाई के लिए की गई है. इन पिकअप गाड़ियों को ट्रैफिक में भी विशेष सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के लीची किसानों के लिए खुशखबरी, खेप पहुंचाने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

अभी मुजफ्फरपुर में लीची की तुड़ाई शुरू नहीं हुई है. उससे पहले ही जिला प्रशासन किसानों के साथ बैठक कर आगे की तैयारियों पर काम कर रहा है. इसके लिए एक टास्क फोर्स भी बनाया गया है जिसमें किसान, व्यापारी और सरकारी अमला शामिल हैं. शनिवार को इस टास्क फोर्स की बैठक है जिसमें लीची की ढुलाई के बारे में विस्तार से बात की जाएगी.