देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2024 पेश किया. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का फैसला किया है. इससे लखपति दीदी को बढ़ावा मिलेगा. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश में अब तक 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी योजना’ का लाभ मिल चुका है. शुरुआत में इसे 2 करोड़ महिलाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे अब बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. इस योजना के तहत उन महिलाओं को शामिल किया जाता है जिनकी प्रति परिवार सालाना इनकम कम से कम 1 लाख रुपये होती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है. सरकार ने लखपति दीदी की संख्या को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ का निर्णय लिया है. वहीं इससे करीब 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है और लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है.
ये भी पढ़ें:- Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना को लेकर की बड़ी घोषणा, अब इन लोगों को भी मिलेगा स्कीम का लाभ
लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही सरकार की ओर से फाइनेंशियल मदद भी दी जाएगी, जो उन्हें लखपति बनाने में मदद करेगी. इस योजना के तहत वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को LED बल्ब बनाने से लेकर, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे कई टेक्निकल काम सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 5 साल में विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे और आशा बहनों को आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी इसमें जोड़ा जाएगा.
लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए, उन्हें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम देने के लिए, महिलाओं को पैसा कमाने के योग्य बनाने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू किया था. महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना के माध्यम से दिशा दिखाई जाती है. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today