Maharashtra Election News: लाडकी बहिण योजना के लिए क्रेडिट वॉर... क्या महायुति में सब ठीक है ?

Maharashtra Election News: लाडकी बहिण योजना के लिए क्रेडिट वॉर... क्या महायुति में सब ठीक है ?

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रक्षाबंधन से पहले महिला लाभार्थियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर इस योजना की शुरुआत की थी. जबकि डिप्‍टी सीएम और वित्‍त मंत्री अजित पवार ने योजनाओं के प्रचार के लिए 'जन सम्मान यात्रा' की शुरुआत की. हालांकि उनकी पार्टी एनसीपी ने लाडकी बहिण योजना के लिए मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया जिससे विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement
Maharashtra Election News: लाडकी बहिण योजना के लिए क्रेडिट वॉर... क्या महायुति में सब ठीक है ?महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले उठापटक

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन चुनाव से पहले सूबे में सियासी हलचल बढ़ गई है. सियासत के गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या महायुति गठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है. इसकी शुरुआत महायुति सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई 'लाडकी बहिण योजना' के क्रेडिट वॉर से हुई. 

पवार गुट ने नहीं लिया सीएम का नाम 

दरअसल, मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रक्षाबंधन से पहले महिला लाभार्थियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर इस योजना की शुरुआत की थी. जबकि डिप्‍टी सीएम और वित्‍त मंत्री अजित पवार ने योजनाओं के प्रचार के लिए 'जन सम्मान यात्रा' की शुरुआत की. हालांकि उनकी पार्टी एनसीपी ने लाडकी बहिण योजना के लिए मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया जिससे विवाद खड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें- जेल में बंद जम्‍मू कश्‍मीर का यह नेता होगा असली 'किंगमेकर,' जानें कौन हैं  

दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के वरिष्‍ठ नेता रामदास कदम ने मुंबई-गोवा हाईवे प्रोजेक्‍ट के अटके हुए कामों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री और बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण के इस्तीफे की मांग की. इससे डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नाराज हो गए. बताया जा रहा है कि फडणवीस ने सीएम एकनाथ शिंदे से इस टिप्पणी पर गंभीरता से विचार करने और उनसे इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. 

यह भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट, कहा- बड़ा दिल दिखाए सरकार

नितेश राणे ने उठाए सवाल

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला भी गरमाया हुआ है. इसी बीच एनसीपी (एसपी) के एमएलसी अमोल मिटकरी ने मूर्तिकार जयदीप आप्‍टे पर बड़े आरोप लगाए. अजित गुट ने मराठा सम्राट की प्रतिमा ढहने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के खिलाफ मौन विरोध भी जताया. प्रतिक्रिया में बीजेपी  विधायक नितेश राणे ने MLC अमोल मिटकरी के धर्म को लेकर सवाल उठाए और कहा कि अब यह जांचने का समय आ गया है कि वह हिंदू हैं या नहीं? 

यह भी पढ़ें-हर साल होने वाले बासमती फसल के सर्वे में देरी, एजेंसी पर फैसला नहीं ले पा रही Apeda

शिंदे के मंत्री की टिप्पणी 

अब शिंदे गुट के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में अजित गुट के मंत्रियों के साथ बैठने पर उन्हें उल्टी आने लगती है, इस पर फिर से वाकयुद्ध छिड़ गया और एनसीपी (एसपी) गुट के नेताओं ने जोरदार पलटवार किया. एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता उमेश पाटिल ने महायुति गठबंधन से अलग होने की चेतावनी दी, क्योंकि शिवसेना के मंत्री अपने सहयोगियों को बदनाम कर रहे हैं. 

POST A COMMENT