भैंस की टॉप 4 नस्लेंPreganent Buffalo Care सामान्य तौर भैंस का गर्भकाल 310 से लेकर 315 दिन तक का होता है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो गर्भकाल का हर दिन बहुत खास होता है. और अगर इस मौसम की बात करें अक्टूबर से लेकर जनवरी तक गाय-भैंस हीट में भी आती है और जो गर्भवती होती हैं वो बच्चा देती हैं. इसलिए गर्भवती भैंसों की ठंड में खास तरह की देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है. खासतौर पर भैंस की हैल्थ को लेकर. अगर गर्भकाल के दौरान भैंस की अच्छी तरह से देखभाल की तो बच्चा तो हेल्दी मिलेगा. हर 21 दिन बाद भैंस हीट में आती है. और जब दोबारा से भैंस हीट में न आए तो समझ जाएं कि भैंस कितने दिन के गर्भ से है.
इतना ही नहीं भैंस भी तंदुरुस्त रहेगी और खूब दूध भी देगी. गर्भकाल के दौरान भैंस की देखभाल कैसे की जाए, ये जानकारी लेने के लिए केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार की बेवसाइट की मदद भी ली जा सकती है. सीआईआरबी गर्भवती भैंस की शेड, खानपान और हैल्थ से जुड़ी देखभाल के बारे में हर तरह की जानकारी देता है.
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो खासतौर पर आखिरी के तीन महीने आठवां, नौंवा और दसवें में अगर खानपान में कोई कमी रह जाती है तो भैंस को कई तरह की परेशानी हो सकती हैं. जिसका असर दूध उत्पादन पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today