जम्‍मू कश्‍मीर चुनाव: किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, पीडीपी बनेगी किंगमेकर-इल्तिजा मुफ्ती ने की भविष्‍यवाणी!  

जम्‍मू कश्‍मीर चुनाव: किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, पीडीपी बनेगी किंगमेकर-इल्तिजा मुफ्ती ने की भविष्‍यवाणी!  

महबूबा की बेटी इल्तिजा, मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनेता हैं. वह पीडीपी के गढ़ श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में किस्‍मत आजमाने जा रही हैं. उनकी मां महबूबा और उनके नाना मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी इसी सीट से चुनाव जीता था. महबूबा मुफ्ती ने हालातों का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.  

Advertisement
जम्‍मू कश्‍मीर चुनाव: किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, पीडीपी बनेगी किंगमेकर-इल्तिजा मुफ्ती ने की भविष्‍यवाणी!  महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का प्रचार अभियान शुरू

पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने जल्‍द होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है. इल्तिजा ने गुरुवार को कहा कि पीडीपी जम्मू-कश्मीर में किंगमेकर के तौर पर उभरेगी क्योंकि चुनावों में किसी भी पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलने वाला. गौरतलब है कि इल्तिजा की मां महबूबा ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है और उनकी जगह पर पार्टी उनकी बेटी इल्तिजा को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. 

पारिवारिक गढ़ से उतर रहीं मैदान में 

इल्तिजा ने चुनाव प्रचार के दौरान न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि पीडीपी किसी भी स्थिति में किंगमेकर की भूमिका निभाएगी. एक बात साफ है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा.' इल्तिजा जो मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनेता हैं, पीडीपी के गढ़ श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में किस्‍मत आजमाने जा रही हैं. उनकी मां महबूबा और उनके नाना मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी इसी सीट से चुनाव जीता था. महबूबा मुफ्ती ने हालातों का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.  

यह भी पढ़ें-पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती नहीं लड़ेंगी चुनाव, बेटी इल्तिजा को मिलेगा मौका 

चुनाव लड़ने का क्‍या है मकसद 

इल्तिजा ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव इसलिए लड़ेगी ताकि बीजेपी अपनी जमीन मजबूत न करने पाए. पार्टी सत्ता या संख्या के खेल के लिए चुनावी मैदान में नहीं है. इल्तिजा ने जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति को एक 'नगरपालिका' से ज्‍यादा कुछ नहीं बताया. इल्तिजा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का अपना झंडा, अपना संविधान और विशेष शक्तियां थीं. अब मुख्यमंत्री मेयर की तरह होंगे. ऐसे में सच बोलने वाला विधायक ताकतवर होगा. अरविंद केजरीवाल को देखिए, वह जेल में हैं. आप समझ सकते हैं कि मुस्लिम बहुल केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री कितना शक्तिहीन होगा.'

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी करेंगे जम्‍मू कश्‍मीर में प्रचार, स्‍टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट में बड़े नाम 

सीएम बनना प्राथमिकता नहीं! 

इल्तिजा ने राजनीति में तब कदम रखा जब उनकी मां साल 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने के नजरबंद थीं. अब यह उनका पहला चुनावी मैदान होगा. इल्तिजा के मुताबिक फिलहाल उनकी प्राथमिकता उनका चुनावी अभियान है. उनका कहना था कि वह सीएम बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं बल्कि चुनाव को जीतकर लोगों का सच्चा प्रतिनिधि बनना उनका मकसद है. उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री मेयर की तरह होंगे, लेकिन यह भी सच है कि पिछले छह सालों से कोई भी निर्वाचित सरकार नहीं है और लोग अपने प्रतिनिधियों का चुनाव नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. 

POST A COMMENT