पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी करेंगे जम्‍मू कश्‍मीर में प्रचार, पार्टी की स्‍टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट में शामिल बड़े नाम 

पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी करेंगे जम्‍मू कश्‍मीर में प्रचार, पार्टी की स्‍टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट में शामिल बड़े नाम 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को 40 स्‍टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट सौंपी गई है. इस लिस्‍ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह जैसे नाम भी इसका हिस्‍सा हैं.

Advertisement
पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी करेंगे जम्‍मू कश्‍मीर में प्रचार, पार्टी की स्‍टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट में शामिल बड़े नाम पीएम मोदी संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में सितंबर से होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी अभियान को लीड करेंगे. अगस्त 2019 में अनुच्‍छेद 370 के हटने के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला और अब यहां पर एतिहासिक चुनाव होने वाले हैं. जम्‍मू कश्‍मीर में 18 सितंबर से विधानसभा चुनावों का आगाज होगा. ये चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे. आखिरी और अंतिम चरण 1 अक्‍टूबर को होगा. जबकि नतीजे 4 अक्‍टूबर को घोषित किए जाएंगे. 

और कौन-कौन से नाम 

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को 40 स्‍टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट सौंपी गई है. इस लिस्‍ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं.  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी और जनरल (रिटायर्ड) वी के सिंह के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कुछ और प्रमुख चेहरे हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे. 

यह भी पढ़ें-BJP ने JK विधानसभा चुनाव के लिए जारी की नई लिस्‍ट, पहले चरण के 15 उम्‍मीदवारों का ऐलान

10 साल बाद होंगे चुनाव 

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में बीजेपी के राष्‍ट्रीश्‍ महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी के 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्‍ट को बाकी चरणों के लिए भी वैध माना जा सकता है, जब तक कि पार्टी की तरफ से तय समय सीमा के अंदर संशोधित लिस्‍ट नहीं भेजी जाती. जम्‍मू कश्‍मीर में ये चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं और एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों को एतिहासिक करार दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनावों के लिए जम्‍मू कश्‍मीर की छोटी पार्टियों पर हैं गुलाम नबी आजाद की नजरें! 

कौन-कौन से क्षेत्रों में मतदान 

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा था कि गोली का सबसे अच्छा जवाब बैलेट के जरिये से है, जैसा कि लोकसभा चुनावों में दिखाया गया था.  विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान जम्मू और कश्मीर के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में होगा, जिसमें कश्मीर क्षेत्र के 47 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में अनंतनाग, किश्तवाड़, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, रामबन और डोडा जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इन सभी क्षेत्रों को सुरक्षा के लिहाज से काफी ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण माना जाता है. 

 

POST A COMMENT