जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों का आगाज होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है. पिछले दिनों जब से चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है, तब से ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां जारी हैं. गुरुवार को विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने के फैसले की घोषणा कर दी.
फारूक अब्दुल्ला ने यहां अपने आवास पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद कहा, 'गठबंधन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह सफलतापूर्वक काम करेगा. सीपीआई (एम) के एम.वाई. तारिगामी भी इसका हिस्सा हैं. सीटों का बंटवारा अंतिम रूप ले चुका है. यह जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के लिए है. कई वर्षों तक निर्वाचित सरकार के अभाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों को काफी तकलीफें झेलनी पड़ीं.' उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी शक्तियों के साथ राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने तक इसके लिए लड़ाई जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें-रांची में युवा आक्रोश रैली में जमकर हुआ बवाल, बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटी बीजेपी
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई. उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बारे में भी संकेत दिए. पीडीपी कभी गुपकार घोषणापत्र (पीएजीडी) के लिए पीपुल्स अलायंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहयोगी थी. हालांकि वह चुनावी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. खड़गे और गांधी ने चुनाव से पहले गठबंधन को औपचारिक रूप देने के लिए अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की.
यह भी पढ़ें-आज चुनाव हुए तो किसको मिलेगी सत्ता की कुर्सी, जानें 15 बड़े मुद्दों पर जनता की राय
दोनों दल पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं. दोनों सहयोगी दल जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से कश्मीर घाटी की 47 सीटों में से अधिकतम हिस्सेदारी के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. राहुल ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में गठबंधन निश्चित रूप से होगा. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के हितों की कीमत पर गठबंधन नहीं होगा.' राहुल गांधी ने इस दौरान कांग्रेस की प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना है.
यह भी पढ़ें-किसानों को मिले MSP की कानूनी गारंटी, सर्वे में 87 फीसदी लोगों की राय
वहीं पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस को चुनावों में कम से कम 40 से 45 सीटों की उम्मीद है. उनका कहना था कि कांग्रेस घाटी के लोगों के लिए जमीन, जंगल और बाकी अधिकारों के लिए लड़ेगी. खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर के लोगों से खून का रिश्ता है. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला चुनाव है, जो तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहला चरण 18 सितंबर को होगा, दूसरा 25 सितंबर और आखिरी चरण एक अक्टूबर को होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today