कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही वह बजरंग पुनिया के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं.
पार्टी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा को भी गढ़ी सांपला-किलोई सीट से मैदान में उतारा है. सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक और रोहतक से भारत भूषण बत्रा को टिकट दिया गया है. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह लाडवा में हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी से मुकाबला करेंगे. बादली सीट से कांग्रेस ने कुलदीप वता, झज्जर (एससी के लिए आरक्षित) से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूह से आफताब अहमद और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा चुनाव... MSP गारंटी पर प्रतिक्षा और किसान आंदोलन की अग्निपरीक्षा
हरियाणा के विधानसभ चुनाव में विनेश फोगाट की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां से साल 2019 में जेजेपी के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था. उन्हें 61942 वोट हासिल कि थी और बीजेपी को 37749 वोट मिले थे. जेजेपी को 24193 वोट से जीत हासिल हुई थी. जेजेपी ने साल 2019 में विधानसभा चुनाव में खाता खोला और फिर साढ़े चार साल बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत राज किया. गठबंधन की सरकार में जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्य मंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में खत्म हुआ किसानों का आंदोलन, किसान महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति
लोकसभा चुनाव में सोनीपत लोक सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ोली को जुलाना विधानसभा से 25 हजार वोट के करीब से हार का मुंह देखना पड़ा था. फोगाट की एंट्री से अब जुलाना विधानसभा से कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है. ओलंपिक्स में फाइनल मुकाबला बिना खेले ही विनेश 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से से डिस-क्वालिफाइड हो गई थीं. विनेश जब स्वदेश लौंटी तो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सांसद दिपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट का स्वागत किया था. वह गुरुग्राम के बादली तक साथ आये थे तभी से विनेश फोगाट पर राजनीति होनी शुरू हो गई थी.
यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में PM Kisan Yojana में 10000 रुपये देगी BJP, चुनावी घोषणा पत्र में वादा
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. अब तक कुल कुल 71 सीटों पर फैसला हो चुका है. फोगाट को लेकर काफी समय से चर्चा थी कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं. जहां फोगाट को पार्टी ने जुलाना से टिकट दिया है तो वहीं उनके साथ बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी में शामिल होने के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं कि फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir Election: अगले हफ्ते से जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी!
जुलाना सीट से इस समय जेजेपी के अमरजीत ढांडा विधायक हैं. जेजेपी ने इस बार भी उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है. हालांकि अभी तक बीजेपी ने यहां से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है. हर व्यक्ति का अपना अलग मत होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today