पंजाब के चंडीढ़ के सेक्टर 34 कार्निवल ग्राउंड में विरोध कर रहे किसानों का धरना सरकार के आश्वासन के बाद खत्म हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कल किसानों के साथ हुई बैठक के बाद कहा था कि सरकार कृषि नीति लागू करने के लिए तैयार है. इसका मसौदा भी तैयार हो चुका है. इसके बाद से आज किसान धरना स्थल से जाने की तैयारी करते हुए दिखे. किसान टेंट को खोल कर उसे समेट रहे थे. किसानों ने कहा कि अब वे पंजाब सरकार की तरफ से किए गए वादे के अनुसार 30 सितंबर तक इंतजार करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा था कि किसान धरना स्थल छोड़ना शुरू कर देंगे. इसके बाद वो 30 सितंबर तक का इंतजार करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने उनसे कहा है कि 30 सितंबर तक उनके पास नई कृषि नीति का मसौदा भेज दिया जाएगा. इस पर किसान चर्चा करेंगे. फिर किसानों से चर्चा करने के बाद ही सरकार राज्य में कृषि नीति को लागू करने को लेकर कोई फैसला लेगी. इसलिए किसानों ने कहा था कि वे आज एक बैठक कर आगे की रणनीति की चर्चा करेंगे और धरना समाप्त कर देंगे.
ये भी पढ़ेंः शिवराज सिंह ने किसान को गले लगाया, आंसू पोछे, कहा-फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे
इससे पहले कल शाम को चंडीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के नेताओं के साथ पंजाब के मुखयमंत्री ने लगभग दो घंटे तक बैठक की थी. इस बैठक में विरोध कर रहे किसानों से मांगों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई थी. बैठक में किसानों की तरफ से उठाई गई अधिकांश मांगों पर सरकार ने सहमति जताई. इसके बाद बैठक खत्म हो गई. इस दौरान किसानों ने कृषि लोन समेत कृषि और किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी.
ये भी पढ़ेंः सोयाबीन की फसल काटकर बांध भी देती है ये मशीन, बाजार में इतना है दाम
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानों ने पंजाब में कृषि नीति को लागू करने समेत कई मांगों को लेकर रविवार से पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान किसानों ने विधानसभा मार्च भी किया था और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद गुरुवार को पंजाब से मुख्यमंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया और कहा कि राज्य में कृषि नीति लगभग तैयार हो गई है. 30 सितंबर तक इसकी कॉपी किसानों को भेज दी जाएगी, उनसे बातचीत के बाद इसे लागू किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today