
Cattle Farmers of UP: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मवेशियों का भी बुरा हाल है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें पशुओं को लू लगने से बचाने की सलाह दी गई है. किसान तक से बातचीत में मेरठ जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गर्मी में पशुओं के अंदर हीट स्ट्रोक के मामले ज्यादा बढ़ जाते है, ऐसे में पशुपालकों को अपने पशुओं का विशेष ख्याल रखना होगा. उसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पशु को छायादार स्थान पर बांधें. इस दौरान चारागाह में ना छोड़ें. बांधने के स्थान पर विशेष साफ सफाई होनी चाहिए. पशुओं में पानी की कमी न होने दें, उन्हें ताजा पानी पिलाएं और दिन में दो से तीन बार पशुओं को ताजा पानी से नहलाएं, साथ ही उनको संतुलित आहार दें.
डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हीटवेव की दशा में अपने पशुओं को सीधे गर्म हवा युक्त खुले स्थान में न रखकर छाया, शैड के अन्दर बांधे. कन्सन्ट्रेट संतुलित आहार पशुओं को दें तथा खली, दाना, चोकर की मात्रा को बढ़ा दें, साथ ही नमक एवं गुड का प्रयोग करे.
पशुओं को कम से कम दिन में एक बार अवश्य नहलाये. मुर्गीशाला में शीतल जल एवं राशन पर्याप्त मात्रा में रखें. पशु को लू लगने पर यदि तेज बुखार एव अन्य लक्षण प्रदर्शित हो रहे हो तो तत्काल स्वच्छ व ठंडा जल पिलाये तथा निकटवर्ती पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जनपद मेरठ गंगा-यमुना दोआब में उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वनस्पतीय क्षेत्र है. जहां मई, जून एवं जुलाई के महीने में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जाता है, जिससे गर्म हवाओं व लू का प्रभाव बढ़ जाता है. इस अवस्था में उचित प्रबन्धन से पशुओं को लू से बचाना आवश्यक है. लू के कुप्रभाव से पशु का दुग्ध उत्पादन गिर जाता है. इसके साथ ही उचित देखरेख एंव प्रबन्धन न होने से पशु के बीमारी से प्रभावित होने से मृत्यु भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024 में सामान्य से अधिक तापमान होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने आगे बताया कि जनपद स्तर पर हीट-स्ट्रोक से बचाव एवं जानकारी हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. पशुपालक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक उनके दूरभाष संख्या 9997956177 पर सम्पर्क कर सकते हैं. पशुपालकों की सारी समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें कि मौसम विभाग ने मई में गर्म हवाएं और लू चलने की आशंका जताई है. हीट वेव के प्रभाव से यूपी में और गर्मी बढ़ सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today