सर्दी की दस्तक मात्र से शुरू हुई अंडों के रेट की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मानों जनवरी में अंडा बाजार रिकॉर्ड रचने की तैयारी में है. अंडे के जो होलसेल रेट दिसम्बर में देखने को मिलते थे वो नवंबर में ही पहुंच गए. अभी तक खासतौर से नॉर्थ इंडिया के राज्यों में रोजाना अंडों के दाम में उलटफेर हो रहा था, लेकिन अब आंध्रा प्रदेश, तमिलनाडू और तेलंगाना में भी अंडा महंगा होने लगा है. बिहार में सबसे महंगा अंडा बिक रहा है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट मनीष शर्मा का कहना है कि हर साल उम्मीद की जाती थी कि होलसेल में दिसम्बर तक 5.5 रुपये का अंडा बिकने लगेगा तो पोल्ट्री फार्म मालिकों की भी कुछ कमाई हो जाएगी. और हर साल होता भी ऐसा ही है. लेकिन इस बार तो नवंबर में ही अंडे के दाम 5.30 रुपये तक आ गए. दिसम्बर शुरू होते-होते तो कई जगह पर अंडा 5.75 और 6 रुपये तक के हाई रेट पर चला गया है. कोई बड़ी बात नहीं कि जनवरी में अंडे के दाम कोई इतिहास रच दें.
सोमवार को बिहार में जब अंडा बाजार खुला तो 100 अंडे के दाम 605 रुपये थे. हालांकि जब बिक्री शुरू हुई तो थोड़ी देर के लिए अंडा 600 रुपये के रेट से बिक गया. लेकिन दोपहर बाद 100 अंडे के दाम 610 रुपये पर पहुंच गए और देर शाम तक अंडा इसी रेट पर बिकता रहा. जानकारों की मानें तो अगर आज बाजार वापस भी आया तो मुश्किल से 2-3 रुपये ही टूटेंगे. यानि की 100 अंडे के दाम 605 रुपये से कम होने वाले नहीं हैं. वहीं कोलकाता में 100 अंडे 590 रुपये तक के बिक रहे हैं.
विजयवाड़ा और हैदराबाद में 100 अंडे के दाम 520 रुपये तक पहुंच गए हैं. सिद्दीपेट जहां नवंबर में अंडा 490 तक बिक रहा था वहां अब 505 रुपये तक रेट पहुंच गए हैं. नमक्कल में अंडा नवंबर के आखिरी दिनों में 490 सैंकड़ा बिक रहा था. लेकिन अब 500 से लेकर 510 रुपये तक बिक रहा है.
अंडा मार्केट के रेट पर जाएं तो दिल्लीं में 100 अंडे 570 से 575 रुपये तक बिक रहे हैं. गए हैं. यह होलसेल के रेट हैं. इसी तरह से नोएडा में अंडे के दाम 565 रुपये तक पहुंच चुके हैं. हरियाणा के फरीदाबाद, गुड़गांव और पलवल में सोमवार को अंडे के रेट 570 से 575 रुपये पर बने हुए थे. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल, कटनी और रीवा में अभी तक अंडा 550 रुपये तक बिक रहा था, लेकिन अब अंडा 560 रुपये के पार जा चुका है. देश की बड़ी अंडा मंडी बरवाला, हरयिाणा में अंडे के दाम 530 से लेकर 540 रुपये पर बने हुए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today