New Course in Gadvasu: गडवासु के इस नए कोर्स में साथ मिल रही है खेती और पशुपालन से जुड़ी जानकारी, पढ़ें डिटेल 

New Course in Gadvasu: गडवासु के इस नए कोर्स में साथ मिल रही है खेती और पशुपालन से जुड़ी जानकारी, पढ़ें डिटेल 

New Course in Gadvasu गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनीमल साइंस यूनीवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना ने एकीकृत खेती और उद्यमिता में बैचलर ऑफ वोकेशन (बीवोक) डिग्री कोर्स शुरू किया है. ये डिग्री कोर्स पशुपालन और कृषि सिस्टम को जोड़कर टिकाऊ उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडेड, फूड सिक्योरिटी, एनिमल वैलफेयर और मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताता है. 

Advertisement
New Course in Gadvasu: गडवासु के इस नए कोर्स में साथ मिल रही है खेती और पशुपालन से जुड़ी जानकारी, पढ़ें डिटेल  गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना . (फाइल फोटो)

New Course in Gadvasu बीते लम्बे वक्त से एक ऐसे कोर्स की जरूरत महसूस की जा रही थी, जो खेती और पशुपालन की जानकारी साथ-साथ दे. बाजार और छात्रों की इसी जरूरत को देखते हुए गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनीमल साइंस यूनीवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना ने एक नए कोर्स की शुरुआत की है. गडवासु ने कृषि शिक्षा और उद्यमिता (एंटरप्रेनरशिप) को जोड़कर एक नया कोर्स शुरू किया है. यूनीवर्सिटी ने एकीकृत खेती और उद्यमिता में बैचलर ऑफ वोकेशन (बीवोक) डिग्री कोर्स की शुरुआत की है. ये एक ऐसा कोर्स है जो उद्यमशीलता के साथ कृषि के पुराने तौर-तरीकों को आपस में जोड़ता है. 

छात्र-छात्रा इस कोर्स में प्रवेश ले रहे हैं. इस डिग्री प्रोग्राम का मकसद भावी छात्रों को लगातार विकसित हो रहे कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना है. फूड प्रोडक्शन, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक विकास की चुनौतियों से जूझ रही दुनिया में गडवासु द्वारा डिग्री कोर्स को शुरू करना एक अच्छा कदम माना जा रहा है. 

फूड प्रोडक्शन वो भी प्रदूषण फैलाए बिना

गडवासु से जुड़े जानकारों का कहना है कि फूड प्रोडक्शन में वर्ल्ड लेवल पर गुणवत्ता के मानकों को पूरा करने, पर्यावरण की चिंता दूर करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करने के लिए फूड प्रोडक्शन सिस्ट्म को दोबारा से जोड़ने की जरूरत है. और हमारा (बी.वोक.) डिग्री प्रोग्राम इसी दिशा का एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है जो न केवल पारंपरिक कृषि ज्ञान प्रदान करता है बल्कि उद्यमिता की गहरी समझ भी पैदा करता है. और यही समझ हमारे स्नातक के छात्रों को क्षेत्र में उद्यमी बनने की राह पर ले जाती है. 

ऐसे हो रही है बीवोक कोर्स की पढ़ाई 

बीवोक कोर्स छात्रों को लचीलापन और सुविधा प्रदान करने की मंशा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. 2023-24 के पहले शैक्षणिक वर्ष में इस कोर्स में प्री एंट्रीके आधार पर पहले सेमेस्टर की पढ़ाई हुई थी. उसके बाद से सेमेस्टर में सीधी एंट्री का विकल्प रखा गया है. कोर्स में प्रवेश 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दिया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और आवेदन विवरण के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.gadvasu.in पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना 

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

POST A COMMENT