Goat Lamb Birth जिस तरह सूदखोर को मूलधन से ज्यादा ब्याज अच्छी लगती है, ठीक वैसे ही पशुपालक को बकरी से ज्यादा उसके बच्चे अच्छे लगते हैं. और लगें भी क्यों न, आखिर बकरी पालन में सबसे ज्यादा मुनाफा बकरी के बच्चों से ही होता है. क्योंकि बकरी पालन दूध से ज्यादा मीट के लिए होता है और उसके लिए बच्चे चाहिए होते हैं. गोट एक्सपर्ट की मानें तो बकरियां औसत दो से तीन बच्चे तक देती हैं. लेकिन ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी ये है कि बकरी के पैदा हुए सभी बच्चे जिंदा रहें.
और इसी जोखिम को कम करने के लिए बकरी पालक बच्चों की मृत्यु दर कम करने के लिए पहले से तय करके एक खास वक्त पर बकरी से बच्चे पैदा करा रहे हैं. इसमे अक्टूबर भी शामिल है. लेकिन इस दौरान मौसम बहुत तेजी के साथ बदलता है. ऐसे में बच्चों को विपरीत मौसम से बचाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है. इसमे जन्म से पहले और जन्म के बाद होने वाली देखभाल शामिल है.
अगर आप साइंटीफिक तरीके से बकरी पालन कर रहे हैं तो फिर बकरी अपने शेड में सितम्बर-अक्टूबर में बच्चा देगी या फिर मार्च-अप्रैल में ये मौसम का वो वक्त है जब ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा सर्दी. बावजूद इसके बकरी के बच्चे को उचित देखभाल की जरूरत होती है.
गोट एक्सपर्ट का कहना है कि बकरी के बच्चों की मृत्यु् दर कम करने के लिए ये जरूरी है कि हम उसकी देखभाल के साथ ही उसके खानपान का भी ध्यान रखें. उम्र के साथ उसका वैक्सीनेशन भी कराएं.
ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना
ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today