Indian Dairy: WOAH से राज्यों को ऐसे मिलेगा FMD फ्री होने का सर्टिफिकेट, करने होंगे ये काम

Indian Dairy: WOAH से राज्यों को ऐसे मिलेगा FMD फ्री होने का सर्टिफिकेट, करने होंगे ये काम

डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए देश में हर संभव कोशि‍श चल रही है. डिजीज फ्री जोन बनाए जा रहे हैं. खुरपका-मुंहपका (FMD) बीमारी को भी कंट्रोल करने के लिए जोन बनाए जा रहे हैं. केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने देश के नौ राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने की कोशि‍श में लगा हुआ है. 

Advertisement
Indian Dairy: WOAH से राज्यों को ऐसे मिलेगा FMD फ्री होने का सर्टिफिकेट, करने होंगे ये काम देसी नस्ल की थारपारकर गाय भारत की बेहतरीन दुधारू गायों में से एक है.

बहुत सारे ऐसे देश हैं जो भारत से डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट खरीदना चाहते हैं. लेकिन इस खरीद के बीच में पशुओं की खुरपका-मुंहपका (FMD) बीमारी आड़े आ जाती है. भारत ही नहीं दुनियाभर के ज्यादातर देश इस बीमारी से परेशान हैं. इसलिए खासतौर से डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट के मामले में खासी जांच-पड़ताल होती है. भारत भी अपने डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशि‍श कर रहा है. हाल ही में केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने देश के नौ राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने की मुहिम छेड़ी हुई है. 

एक्सपर्ट की मानें तो ये इतना आसान नहीं है. इसके लिए वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनीमल हैल्थ (WOAH) जांच के बाद सर्टिफिकेट पर मुहर लगाता है. ऑर्गेनाइजेशन की एक गाइड लाइन है उसका पालन करना होता है. लेकिन मंत्रालय लगातार इस पर काम कर रहा है. जानकारों की मानें तो ये सभी नौ राज्य जल्द ही एफएमडी फ्री हो सकते हैं. 

FMD फ्री के लिए मानने होंगे ये नियम 

एफएमडी फ्री राज्य या जोन बनाने के लिए पहले खुद घोषित करना होता है कि ये राज्य या इलाका एफएमडी फ्री हो चुका है. इसकी सूचना WOAH को भी दी जाती है. इस सूचना के बाद तथ्यों की जांच की जाती है कि क्या वाकई एफएमडी फ्री बनाने में गाइड लाइन का पालन किया गया है या नहीं. खासतौर से कुछ बिन्दुओं पर जांच की जाती है. जैसे, 

  • जिस राज्य को एफएमडी फ्री घोषि‍त किया जा रहा है वहां बीते दो साल में कोई केस नहीं आया. 
  • राज्य में दो दौर के टीकाकरण के दौरान 95 फीसद टीकाकरण हो चुका हो.  
  • राज्य में 100 फीसद केस ट्रेसेबिलिटी हो.
  • राज्य में सीरो मॉनिटरिंग 80 फीसद से ज्यादा हो.
  • राज्य के बार्डर पर एसओपी के साथ पशु ट्रांसपोर्टेशन की जांच की जा रही हो.
  • पीसीआईसीडीए अधिनियम 2009 की धारा 6 के तहत एफएमडी नियंत्रण क्षेत्र की अधिसूचना जारी हो.

इन राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने की हो रही तैयारी 

केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मुताबिक सीरो-सर्विलांस के आधार पर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात को एफएमडी फ्री जोन बनाने की तैयारी चल रही है. इसी के चलते एनीमल प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे 

POST A COMMENT