क्या आपने कभी ऐसी गायों के बारे में सुना है जो दिखने में छोटी सी हों लेकिन दूध और मुनाफा देने में जबरदस्त? जी हां, दुनिया में कुछ खास गाय हैं जो अपने छोटे कद, कम देखभाल और बेहतरीन दूध देने के लिए जानी जाती हैं. इनका आकार भले ही छोटा हो, लेकिन इनका महत्व बहुत बड़ा है. ये गाय कम जगह में आसानी से पाली जा सकती हैं, इन्हें ज्यादा चारे की जरूरत नहीं होती और इनका स्वभाव भी बेहद शांत होता है. अगर आप पशुपालन शुरू करना चाहते हैं, तो ये छोटी नस्लें आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं नाम और खासियत.
पुंगनूर छोटी गायों में बहुत मशहूर है. आंध्र प्रदेश की पुंगनूर गाय काफी छोटी होती है लेकिन बहुत ताकतवर होती है. इसका दूध बहुत पौष्टिक होता है और फैट कंटेंट ज्यादा होने से घी और मक्खन बनाने में भी बहुत उपयोगी है. यह गाय कम चारे और देखभाल में भी अच्छे परिणाम देती है. गर्म जलवायु में भी यह आसानी से रह सकती है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास में भी पुंगनूर गाय का पालन होता है.
केरल की वेचुर गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय माना जाता है. इसका आकार जितना छोटा है, गुण उतने ही बड़े होते हैं. इसका दूध आसानी से पचने वाला होता है क्योंकि इसमें A2 बीटा-केसीन की मात्रा अधिक होती है. ये गाय गर्मी और बीमारियों को आसानी से झेल सकती है और इनका पालन आसान होता है. छोटे किसान इन्हें बहुत पसंद करते हैं क्योंकि ये कम खर्च में अच्छी आमदनी देती हैं.
मिनिएचर जेबू एक अमेरिकी नस्ल गाय है. इसकी जड़ें दक्षिण एशिया से जुड़ी है. इसके शरीर पर खास तरह का कूबड़ होता है, जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है. ये गाय कम जगह में भी आसानी से रह सकती है. साथ ही ये गाय गर्मी और बीमारियों से लड़ने में सक्षम होती है. यह दूध और पालतू पशु दोनों रूपों में लोकप्रिय है.
पांडा गाय बहुत ही दुर्लभ और दिखने में काफी आकर्षक होती है. इसका रंग और निशान पांडा की तरह होते हैं, जिससे इसका नाम पांडा पड़ा है. ये गाय आमतौर पर पालतू जानवर या पेंटिंग चिड़ियाघरों में रखी जाती है. इनका स्वभाव बहुत दोस्ताना होता है. इनकी सुंदरता के कारण इनकी मांग हमेशा बनी रहती है.
डेक्सटर गाय आयरलैंड की पारंपरिक नस्ल है. इसका आकार छोटा जरूर है, लेकिन यह दूध और मांस दोनों देती है. इसकी खासियत है कि यह कठिन मौसम को झेल सकती है. वहीं इस गाय को किसान आसानी से पाल सकते हैं. छोटे स्तर पर गौपालन के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today