Benefits of Camel Milk ऊंटनी का दूध कितना फायदेमंद होता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना-लॉकडाउन के दौरान इसकी सप्लाई बनाए रखने के लिए पाली, राजस्थान के एक गांव में ट्रेन को रोका जा रहा था. जिन बच्चों को गाय का दूध एलर्जी करता है उनके लिए ऊंटनी का दूध अमृत जैसा है. इसके अलावा भी ऊंटनी के दूध की बहुत सारी वैल्यू हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि ऊंटनी का दूध कई गंभीर बीमारियों में दवाई की तरह काम करता है. पाली, राजस्थान से ऊंटनी का दूध लेकर स्पेशल ट्रेन देश के दर्जनों इलाकों में सप्लाई करती है.
इतना ही नहीं विदेशों में भी ऊंटनी के दूध की डिमांड है. एक्सपर्ट बताते हैं कि ऊंटनी का दूध डायबिटीज, टीबी और ऑटिज्म जैसी बीमारी में बहुत फायदेमंद है. यही वजह है कि भारत में ऊंटनी के दूध को फ्यूचर मिल्क में शामिल किया जा रहा है. केन्द्र सरकार भी इसमे मदद कर रही है. लेकिन इस सब के बीच परेशान करने वाली बात ये है कि देश में ऊंटों की संख्या घट रही है. ऊंटों की घटती संख्या को रोकने के लिए भी सरकार ऊंटनी के दूध कारोबार को बढ़ावा दे रही है.
ऊंटनी के दूध को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जाती हैं. ये अफवाहें कितनी सच और झूठ हैं इस बारे में ऊंट रिसर्च सेंटर की ओर से ऊंट के फायदों पर जारी एडवाइजरी के बारे में हम इस खबर में बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today