Goat Farming: तीन तरह से बकरे पालकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय

Goat Farming: तीन तरह से बकरे पालकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय

रोजाना के बाजार में जहां बकरे वजन के हिसाब से बिकते हैं, वहीं बकरीद के दौरान बकरों की खूबसूरती, ऊंचाई और लम्बाई के हिसाब से तय होते हैं. आम दिनों में रोजाना के बाजार से जहां घरेलू डिमांड को पूरा किया जाता है तो एक्सपोर्ट के लिए भी अच्छे बकरे खूब बिकते हैं. 

Advertisement
Goat Farming:तीन तरह से बकरे पालकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानें एक्सपर्ट की रायबकरीपालन

साल 2000 से पहले तक बकरी को गरीब की गाय कहा जाता था. बकरी पालन करने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था. ये मान लिया जाता था कि अगर ये बकरी पालन कर रहा है तो बहुत गरीब होगा. लेकिन आज बकरी पालन लाखों-करोड़ों रुपये का कारोबार बन चुका है. 500 से लेकर 5-5 हजार बकरियों के फार्म खुल रहे हैं. अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो तीन तरह से बकरे पालकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. यही वजह है कि आज बकरी पालन को एटीएम कहा जाता है. 

आप जब चाहें बकरे-बकरी बेचकर नकद पैसा कमा सकते हैं. जब चाह बकरी से दूध ले लिया और जब चाहे बकरे बेचकर रकम सीधी कर ली. बकरी पालन में सबसे मोटी कमाई बकरे पालकर की जाती है. गोट एक्सपर्ट की मानें तो तीन तरह से बकरे पालकर सीजन के दौरान अच्छी कमाई की जा सकती है. साल में एक बार आने वाली बकरीद को बकरों का बड़ा बाजार माना जाता है. इस दौरान देश ही नहीं विदेशों से भी बकरों की डिमांड आती है.

ये भी पढ़ें: Bakrid: बकरीद के लिए बकरा खरीदा है तो गर्मी में ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगा बीमार

ब्रीडिंग सेंटर से भी होती है अच्छी कमाई

स्टार साइंटीफिक गोट फार्मिंग, मथुरा के संचालक और गोट एक्सपर्ट राशिद ने किसान तक को बताया कि अगर ब्रीडिंग सेंटर चलाकर बकरा पालन किया जाए तो ज्यादा मुनाफा होता है. इसका तरीका ये है कि आप जगह और अपनी सुविधा अनुसार बकरियां और ब्रीडर बकरा रखकर उनसे बच्चे ले सकते हैं. जैसे अगर 100 बकरी हैं तो मानकर चलें कि आपको 150 बच्चे मिलेंगे. उसमे से भी कुछ बकरियां होंगी. ऐसा करने से आपको अच्छी नस्ल के बच्चे तैयार करने के लिए मिल जाएंगे. ऐसा करके आपको 150 में से 90 या 100 बकरे मिलेंगे. 

इन्हें आप पूरे एक साल या डेढ़ साल तक, जब भी बकरीद हो उन्हें खिला-पिलाकर तैयार कर सकते हैं. इस तरह अच्छी नस्ल के बकरे तैयार हो जाएंगे. प्योर ब्रीड होने के चलते देखने में भी खूबसूरत होते हैं. और बकरीद के दौरान वजन से ज्यादा खूबसूरती के दाम मिलते हैं. वजन की बात करें तो 25 से 50 किलो वजन का बकरा खूब बिकता है. 

बकरीद पर बेचने के लिए ऐसे तैयार करें बकरे

राशिद ने बताया कि बकरीद के बाजार में बेचने के लिए हम दो और तरीके से बकरे तैयार कर सकते हैं. एक तो ये कि हमे पता हो कि बकरीद आने में अभी आठ-दस महीने हैं. तो ऐसे में हम गांव-देहात से पांच-छह महीने के बच्चे लाकर उन्हें पाल सकते हैं. उन्हें अच्छी खुराक देंगे तो वो ज्यादा हेल्दी होंगे. हर महीने उनका वजन चेक करना चाहिए. जो बकरे दी गई खुराक में अच्छी ग्रोथ ले रहे हैं उन्हें अलग कर दें. जो झुंड में डर के चलते कम खुराक खा रहे हैं उन्हें अलग रखकर पालें. और एक ऐसे भी होते हैं जो खूब खाते हैं, लेकिन उनकी ग्रोथ अच्छी नहीं होती है. 

ये भी पढ़ें: Green Fodder बकरी का दूध और बकरे का वजन बढ़ाना है तो ऐसे चराएं रोजाना, पढ़ें डिटेल

इसकी कई वजह हो सकती हैं. आमतौर पर जो बड़ी वजह सामने आती है वो अनुवांशिक दोष होता है. ऐसे बकरों को फौरन ही अपने शेड से अलग कर लोकल मार्केट में बेच देना चाहिए. ऐसे बकरे खुराक तो पूरी खाते हैं, लेकिन इनका वजन नहीं बढ़ता है. एक तरीका ये भी होता है कि आप बकरीद से कुछ दिन पहले तैयार बकरे खरीद लें और उन्हें दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, गुजरात आदि के बड़े बाजारों में बेच दें. लेकिन इसमे मुनाफा कम होता है.    

 

POST A COMMENT