Artificial Insemination: बिना लाइसेंस गाय-भैंस का वीर्य बेचा तो लगेगा 15 लाख का जुर्माना, पढ़ें डिटेल 

Artificial Insemination: बिना लाइसेंस गाय-भैंस का वीर्य बेचा तो लगेगा 15 लाख का जुर्माना, पढ़ें डिटेल 

Penalty on Cow-Buffalo Semen खुले बाजार में गाय-भैंस के वीर्य की डिमांड बढ़ते ही गड़बडि़यां भी शुरू हो गई हैं. खराब क्वालिटी का वीर्य भी बाजार में बेचा जा रहा है. इसी को देखते हुए बि‍हार सरकार ने सदन में एक विधेयक पारित किया है. अब वीर्य बेचने वाले और कृत्रिम गर्भाधान (एआई) कराने वाले टेक्निनशि‍यन को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा उस पर 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा. 

Advertisement
Artificial Insemination: बिना लाइसेंस गाय-भैंस का वीर्य बेचा तो लगेगा 15 लाख का जुर्माना, पढ़ें डिटेल सेक्स सॉर्टेड सीमेन

Penalty on Cow-Buffalo Semen दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुओं की नस्ल सुधार पर काम चल रहा है. केन्द्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर कई तरह की योजनाएं चला रही है. केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार के रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. सज्जन सिंह ने किसान तक को बताया कि कृत्रिम गर्भाधान (एआई), सेक्स सॉर्टेट सीमन जैसी योजनाएं चलाकर नस्ल सुधार का काम किया जा रहा है. यही वजह है कि बाजार में अच्छे वीर्य की डिमांड बढ़ गई है. कोऑपरेटिव के साथ-साथ कुछ प्राइवेट फार्म भी बाजार में पशुपालकों को वीर्य बेचने का काम कर रही हैं. 

किस पर कितना लगेगा जुर्माना

  • सीमेन स्टेशन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना.
  • भ्रूण प्रत्यारोपण करने वाली लैब पर पांच लाख का जुर्माना. 
  • वीर्य और एआई सर्विस देने वाली एजेंसी पर 10 लाख का.
  • एआई और वीर्य से जुड़ी दूसरी सर्विस की ट्रेनिंग देने पर पांच लाख. 
  • पशुओं की एआई कराने वाले टेक्निलशि‍यन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना. 

किसे-कितने साल का कराना होगा रजिस्ट्रेशन 

  • सीमेन स्टेशन को दो साल. 
  • भ्रूण प्रत्यारोपण लैब को दो साल. 
  • एआई सर्विस देने वाली एजेंसी को पांच साल. 
  • टेक्निशि‍यन को पांच साल. 
  • ट्रेनिंग सेंटर को तीन साल. 

कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल फीस 

  • सीमन स्टेशन की रजिस्ट्रेशन फीस 25 और रिन्यूअल फीस 10 हजार. 
  • भूण प्रत्यारोपण लैब की रजिस्ट्रेशन फीस 25 और रिन्यूअल फीस 10 हजार. 
  • कृत्रिम गर्भाधान सर्विस एजेंसी की रजिस्ट्रेशन फीस 20 और रिन्यूअल फीस 10 हजार. 
  • एआई कराने वाले टेक्नि्शि‍यन की रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार और रिन्यूअल फीस 500 हजार.
  • वीर्य और एआई से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर की रजिस्ट्रेशन फीस 20 और रिन्यूअल फीस 10 हजार. 

सीमेन की और कैसे की जाएगी जांच

  • स्टोर करके रखे गए सीमन के भंडारण, वितरण और गुणवत्ता की जांच की जाएगी. 
  • पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के विशेषज्ञ समय-समय पर इसका सैंपल लेंगे. 
  • घटिया गुणवत्ता के सीमेन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. 
  • इसके लिए भी अलग से जुर्माने की राशि तय की गई है.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधि‍त विभाग में आवेदन देना होगा. 
  • विशेषज्ञों का पैनल आवेदनों की जांच करेगा.
  • जांच में मानक अनुरूप पाए जाने पर पंजीकरण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम 

ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स

POST A COMMENT