Business Idea: गोबर से निर्मित प्रोडक्ट से किसानों की भरेगी झोली, केंद्रीय मंत्री ने पशुपालकों को बताया ये आइडिया

Business Idea: गोबर से निर्मित प्रोडक्ट से किसानों की भरेगी झोली, केंद्रीय मंत्री ने पशुपालकों को बताया ये आइडिया

रुपाला ने कहा कि बागपत में प्रोसिंग यूनिट का लोकार्पण हुआ है और उसके साथ ही किसानों के लिए छात्रावास का शिलांयास किया गया है, जो कृषि विकास योजना की ओर से यहां किसानों को स्क्रीलिंग कराने का कार्यक्रम भी चलेगा.

Advertisement
Business Idea: गोबर से निर्मित प्रोडक्ट से किसानों की भरेगी झोली, केंद्रीय मंत्री ने पशुपालकों को बताया ये आइडिया रुपाला ने कहा कि गोमूत्र और गोबर से जो उत्पाद बनते है, उनमे हम ज्यादा से ज्यादा बढ़ोत्तरी करेंगे.

देश का किसान पशुओं के गोबर से जैविक खाद (Organic Fertilizer) तैयार कर लाखों की कमाई कर रहा है. वहीं गोबर और गोमूत्र से बने प्रोडक्ट की देश-विदेश में डिमांड बढ़ गई है. इसी कड़ी में शनिवार को यूपी के बागपत पहुंचे केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हसनपुर मसूरी में डेयरी प्रोसिंग का लोकार्पण करते हुए छात्रावास का शिलांयास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के पद पर रहते देश में बदलाव आ रहे है. पहले प्रधानों के खातों में कुछ नहीं आता था, लेकिन नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने भारत सरकार की तिजोरी के साथ गांवों की तिजोरी भरने का काम किया है.

उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या पर कहा कि राज्य सरकार ने हर जनपद में गोशाला बनवाने का काम किया है. केंद्र सरकारने गोवर्धन योजना लागू की है जिसमें गौबर से गैस और अन्य प्रोडक्टर बनाकर गोबर से भी आय की जा सके. गोमूत्र और गोबर से जो उत्पाद बनते है उनमे हम ज्यादा से ज्यादा बढ़ोत्तरी करेंगे, जिसके बाद गोशालाएं आत्मनिर्भर हो सकेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान बागपत का भी निरीक्षण किया.

बागपत पहुंचे केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला
बागपत पहुंचे केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

रुपाला ने कहा कि बागपत में प्रोसिंग यूनिट का लोकार्पण हुआ है और उसके साथ ही किसानों के लिए छात्रावास का शिलांयास किया गया है, जो कृषि विकास योजना की ओर से यहां किसानों को स्क्रीलिंग कराने का कार्यक्रम भी चलेगा. डेयरी प्रोसिंग  प्रदेश में बहुत ही जरूरी है. उत्तर प्रदेश गंगा और यमुना का प्रदेश है यहां बहुत ही हमारी अच्छे पशु पालन की संभावनाएं है, लेकिन उसको प्रोसिंग नहीं करने से वैल्यू एडिसन नहीं होने से किसानों को पूरा लाभ नहीं मिला है, इस प्रकार के आयोजन से किसानों को अपनी आय की बढ़ोत्तरी में सफलता मिलेगी और खेती के साथ अपनी अतिरिक्त आय करने का साधन मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार  का हर जनपद में गोशाला बनाने का कार्यक्रम है.

देसी गाय के गोबर से लाखों रुपये की इनकम

बता दें कि मेरठ के दिव्यांग किसान सतेंद्र नागर, देसी गाय के गोबर का उपयोग करके सजावटी सामान बना रहे है. इस उपाय के माध्यम से वह स्वयं की आय कमा रहे हैं और साथ ही दूसरों को रोजगार का अवसर प्रदान कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- पढ़िए UP के दिव्यांग किसान की सक्सेस स्टोरी, देसी गाय के गोबर से बनाए गए प्रोडक्ट्स की बाजार में धूम

सबसे खास बात यह है कि सतेंद्र गाय के गोबर से बने उत्पादों को बेचकर पिछले साल 16 लाख रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य हासिल किया था और अब उनका लक्ष्य इस साल 35 लाख का आंकड़ा पार करने का है.

गौमूत्र से औषधी और कीटनाशक

आयुर्वेद में गाय को गौमूत्र को संजीवनी समान बताया गया है. कई आयुर्वेदिक संस्थानों में गौमूत्र से कैंसर तक का सफल इलाज होने की बात कही गई है. गौमूत्र के औषधीय गुणों से पेट की बीमारियों से लेकर चर्म रोगों, आंत्रशोथ, पीलिया,  सांस की बीमारी, आस्थापन, वस्ति, आनाह, विरेचन कर्म, मुख रोग, नेत्र रोग, अतिसार, मूत्राघात, कृमिरोग,हृदय रोग, कैंसर, टीबी, पीलिया, मिर्गी, हिस्टिरिया जैसे घातक रोगों में भी प्रभावी बताया जाता है.  

गौमूत्र सिर्फ इंसान के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि फसल और घर की सुरक्षा के लिए लाभकारी है. इससे कई राज्यों में जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए नेचुरल पेस्टीसाइड बनाए जा रहे हैं. आज के आधुनिक दौर में भी गौमूत्र को एक प्रभावी कीटाणुनाशक माना जा रहा है. इसी तर्ज पर कई कंपनियों ने गौमूत्र से कैमिकमुक्त फिनाइल भी तैयार कर मोटा मनाफा कमा रही है.

 

POST A COMMENT