खाली-बंजर जमीन से भी होगी लाखों की कमाई, समझिए पूरा प्लान और सब्सिडी भी लें.

खाली-बंजर जमीन से भी होगी लाखों की कमाई, समझिए पूरा प्लान और सब्सिडी भी लें.

अगर आप किसान हैं और आपके पास असिंचित भूमि है. जिसमें बारिश का पानी ना रुकने के कारण जमीन बंजर हो जाती है. ऐसी जमीन से भी किसान अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इस खबर में आपको पूरा प्लान बताया गया है.

Advertisement
खाली-बंजर जमीन से भी होगी लाखों की कमाई, समझिए पूरा प्लान और सब्सिडी भी लें.बंजर जमीन से कमाई का प्लान

देश के किसानों में बहुत बड़ा आंकड़ा उन किसानों का है जो कम जोत वाले हैं. साफ शब्दों में कहें तो ऐसे किसान हैं जिनके पास खेती के लिए बहुत ही कम जमीन है. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके पास जमीन तो है लेकिन बंजर है, और उसमें कोई भी फसल नहीं उग पाती हैं. जिन खेतों में बारिश का पानी नहीं रुकता है वे जमीनें धीरे-धीरे बंजर पड़ जाती हैं. इस खबर में किसानों के लिए एक खास प्लान बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके वे अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि देश के किसान बंजर जमीन से कैसे कमाई कर सकते हैं. 

बंजर जमीन में करें मछली पालन 

बंजर जमीन का सही उपयोग करने के लिए मछली पालन अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके लिए आपको उस जमीन पर तालाब की खुदाई करानी होगी. पिछले कुछ सालों से हमारे देश में मछली पालन का कारोबार तेजी से बढ़ा है, मछली पालन करने वाले लोग अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं. आप बंजर जमीन का सही उपयोग करने के लिए तालाब बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको सरकारी सहायता भी मिल सकती है. 

तालाब खुदाई के लिए सब्सिडी

कई राज्यों में खेत पर तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है. हम उत्तर प्रदेश की बात करते हैं जहां किसानों के लिए खेत तालाब योजना(Farm Pond Scheme Subsidy)चलाई जाती है. इस योजना के तहत किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए 50 फीसदी या फिर अधिकतम 52,500 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: रजनीगंधा की खेती बना देगी किसानों को अमीर, जानिए बुवाई और कमाई का तरीका

मछली पालन से कितनी कमाई?

मछली पालन करके आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. हालांकि मछलियों से कमाई करने के लिए कई पैमाने होते हैं. जैसे मछलियों की प्रजाति, उनका आकार और वजन पर निर्भर होता है लेकिन औसतन कमाई की बात करें तो एक एकड़ के तालाब से सालाना डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

POST A COMMENT