देश के किसानों में बहुत बड़ा आंकड़ा उन किसानों का है जो कम जोत वाले हैं. साफ शब्दों में कहें तो ऐसे किसान हैं जिनके पास खेती के लिए बहुत ही कम जमीन है. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके पास जमीन तो है लेकिन बंजर है, और उसमें कोई भी फसल नहीं उग पाती हैं. जिन खेतों में बारिश का पानी नहीं रुकता है वे जमीनें धीरे-धीरे बंजर पड़ जाती हैं. इस खबर में किसानों के लिए एक खास प्लान बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके वे अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि देश के किसान बंजर जमीन से कैसे कमाई कर सकते हैं.
बंजर जमीन का सही उपयोग करने के लिए मछली पालन अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके लिए आपको उस जमीन पर तालाब की खुदाई करानी होगी. पिछले कुछ सालों से हमारे देश में मछली पालन का कारोबार तेजी से बढ़ा है, मछली पालन करने वाले लोग अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं. आप बंजर जमीन का सही उपयोग करने के लिए तालाब बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको सरकारी सहायता भी मिल सकती है.
कई राज्यों में खेत पर तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है. हम उत्तर प्रदेश की बात करते हैं जहां किसानों के लिए खेत तालाब योजना(Farm Pond Scheme Subsidy)चलाई जाती है. इस योजना के तहत किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए 50 फीसदी या फिर अधिकतम 52,500 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: रजनीगंधा की खेती बना देगी किसानों को अमीर, जानिए बुवाई और कमाई का तरीका
मछली पालन करके आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. हालांकि मछलियों से कमाई करने के लिए कई पैमाने होते हैं. जैसे मछलियों की प्रजाति, उनका आकार और वजन पर निर्भर होता है लेकिन औसतन कमाई की बात करें तो एक एकड़ के तालाब से सालाना डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today