भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां पर किसान खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन भी करते हैं. इससे करोड़ों किसानों के घर का खर्च चल रहा है. खास बात यह कि अलग- अलग राज्यों में सरकारें मुर्गी पालन का बिजने शुरू करने के लिए सब्सिडी भी देती हैं. इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी पोल्ट्री फार्म का कारोबार शुरू करने के लिए लोन देता है. वह 75 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध कराता है. अगर आप अपने गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में आप खेती के साथ- साथ मुर्गी पालन से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन शुरू करने के लिए कुल लागत का 75 प्रतिशत तक लोन देता है. आपको 25 प्रतिशत अपने जेब से खर्च करना होगा. खास बात यह है कि लोन लेने से पहले अपको बैंक को प्रोजेक्ट बनाकर देना होगा. इसके बाद प्रोजेक्ट के आधार पर बैंक आपको लोन देगा. उदाहरण के लिए आपने 2 लाख रुपये लगाकर मुर्गी पालन के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया. अगर बैंक ने उसे प्रोजेक्ट को स्वीकृत कर लिया तो आपको 1.50 लाख रुपये लोन के रूप में एसबीआई बैंक से मिल जाएंगे. बाकी के 50 हजार रुपये आपको अपने जेब से खर्च करने होंगे.
मुर्गी पालन के लिए अगर आप एसबीआई से लोन लेना चाहते हैं, तो अधिकतम 9 लाख रुपये तक का ऋण मिल सकता है. अगर आप 9 हजार मुर्गियों के साथ बिजनेस शुरू करेंगे, तो आपको 3 लाख रुपये लोन में मिलेंगे. दरअसल, स्टेट बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुर्गी पालन के लिए लोन देता है. वहीं, ब्याज दर की शुरुआत 10.75 प्रतिशत के साथ होती है. खास बात यह है कि यह लोन 3 से 5 साल की अवधि के लिए दिया जाता है. अगर आप लोन लेते हैं, तो 3 से 5 साल के अंदर पूरी किस्त चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ाई गई धान की एमएसपी, प्रति क्विंटल इतने रुपये बोनस देगी राज्य सरकार
अगर आप मुर्गी पालन शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर के नजदीक स्थिति स्टेट बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा. यहां पर बैंक अधिकारी से मिलकर उन्हें लोन से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको लोन के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर बैंक को देना होगा. प्रोजेक्ट में बताना होगा कि मुर्गी पालन शुरू करने में कितना खर्च आएगा. यदि आपके द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को बैंक स्वीकार कर लेता है, तो लोन की रकम बैंक की ओर से आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
वहीं, मुर्गी पालन के लिए नाबार्ड ने भी एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अगर आप बजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 10 हजार मुर्गियों से लेयर पोल्ट्री फार्म की शुरुआत करनी होगी. इसके लिए आपको अपने जेब से 4 से 5 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, बैंक से भी आपको 75 प्रतिशत तक लोन मिल जाएगा. बैंक आपको अधिकतम 27 लाख रुपए तक लोन दे सकता है.
ये भी पढ़ें- Agri Infra Fund: अब घर बैठे या कहीं से करें एग्री इंफ्रा फंड के लिए आवेदन, इन 6 स्टेप्स में हो जाएगा काम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today