देश में खेती-किसानी और किसानों को लेकर कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका मकसद देश में कृषि के कामों को बढ़ावा देना और किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव करना है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक नई पहल करते हुए कृषि अवसंरचना कोष योजना (Agriculture Infra Fund) की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट को लगाने के लिए लोन देती है. अगर आप चाहें तो घर बैठे या कहीं से भी एग्री इंफ्रा फंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इन 6 स्टेप्स में हो जाएगा काम.
एग्री इंफ्रा फंड योजना के तहत इच्छुक किसानों को 02 करोड़ रुपये तक का बैंक लोन देने का प्रावधान है. इस पर सरकार द्वारा ब्याज दर में तीन फीसदी की छूट मिलती है. लोन अप्रूव होने पर अधिकतम 07 सालों तक ब्याज में छूट मिलती रहती है. एग्री इंफ्रा फंड योजना के अंतर्गत 02 करोड़ रुपये तक के बैंक लोन पर फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा क्रेडिट की गारंटी मिलती है. मालूम हो कि किसी अन्य योजना का लाभ लेते हुए भी कृषि अवसंरचना कोष योजना यानी कि Agriculture Infrastructure Fund Scheme का लाभ उठाया जा सकता है.
एग्री इंफ्रा फंड योजना के अंतर्गत खेती-किसानी के संबंधित क्षेत्र के लगभग सभी कामों के लिए लोन लिया जा सकता है. दरअसल इस योजना के अंतर्गत खेतीबाड़ी, बागवानी, मछली पालन और पशुपालन आदि से संबंधित काम करने के लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है.
@AgriInfraFund की आवेदन प्रक्रिया हैं सबसे आसान , घर बैठे या कहीं से भी, कोई भी करें आवेदन, चाहे महिला उद्यमी हो या स्टार्टअप या हो कोई किसान II#agriinfrafund #agrigoi #postharvest #applicationprocess #banks #process #mygovindia@AgriGoI @PIB_India @PIBAgriculture @PIBHindi pic.twitter.com/dOYHNCDQKs
— Agriculture Infrastructure Fund (@AgriInfraFund) December 7, 2023
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today