Animal Husbandry: पशुपालन में मुनाफे के लिए ये पांच साइंटिफिक मंत्र दे रही NDDB, जानें क्या है

Animal Husbandry: पशुपालन में मुनाफे के लिए ये पांच साइंटिफिक मंत्र दे रही NDDB, जानें क्या है

Animal Husbandry नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDDB) पशुपालकों को पांच साइंटिफिक मंत्र सेक्स-सॉर्टेड सीमन तकनीक, यूनिफाइड जीनोमिक चिप, गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित चारा बीजों का वितरण, एथनो वेटनरी मेडिसिन और राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड से जोड़ने का काम कर रही है. 

Advertisement
Animal Husbandry: पशुपालन में मुनाफे के लिए ये पांच साइंटिफिक मंत्र दे रही NDDB, जानें क्या हैसर्दियों में पशुओं का दूध बढ़ाने के उपाय

Animal Husbandry प्रति पशु दूध उत्पादन ज्यादा हो. दूध उत्पादन की लागत कम हो. पशु बीमारियों से बचते हुए हेल्दी बना रहे है. पशुओं को अच्छा हरा चारा खाने को मिले. चारा ऐसा हो जिसमे प्रति किलोग्राम पोष्टिलकता ज्यादा हो. इन्हीं सब को ध्यान रखते हुए नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDDB) पशुपालकों के हित में काम कर रही है. NDDB डेयरी और पशुपालन में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने, दूध उत्पादन बढ़ाने, पशुपालकों की जिंदगी में बदलाव लाने, पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ पशुपालकों की इनकम बढ़ाने, दूध उत्पादन का अधि‍कतम इस्तेमाल कर घरेलू और एक्सपोर्ट बाजार में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाने के मकसद से कई योजनाओं को चला रही है. 

हाल ही में सेक्स सॉर्टेड सीमेन के रेट कम कराने में भी एनडीडीबी का खासा योगदान रहा है. NDDB जिन पांच तकनीकों पर काम कर रही है उसकी जमकर तारीफ हो रही है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत NDDB की तारीफ कर चुके हैं. NDDB किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए एनडीडीबी ने कृषि और पशुपालन के बीच एक पुल का काम कर रहा है. 

पशुपालन को हाईटेक-मुनाफे वाला बनाने को रहे रहे ये काम 

GAUSort-

ये एक  स्वदेशी, किफायती सेक्स-सॉर्टेड सीमन तकनीक है. इसके तैयार होने से पहले इसकी डोज 800 रुपये से भी ज्यादा थी. लेकिन एनडीडीबी की कोशि‍शों के बाद अब पशुपालकों को इसकी एक डोज 250 से 300 रुपये में मिल रही है. 

यूनिफाइड जीनोमिक चिप-

‘गौ चिप’ (गायों के लिए) और ‘महिष चिप’ (भैंसों के लिए) के लिए तैयार की गई है. हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस चिप को एक कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को समर्पित किया था.

प्रमाणित चारा बीजों का वितरण-

सहकारी समितियों और चारा संरक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनडीडीबी गुणवत्तापूर्ण चारा उपलब्धत करने के लिए चारा बीजों का वितरण करने का काम कर रही है.

एथनो वेटनरी मेडिसिन (EVM)-

पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और एंटी बायोटिक का इस्तेमाल कम से कम करने के मकसद से इवीएम को खासकर Mastitis जैसी आम बीमारियों की रोकथाम के लिए तैयार किया गया है. 

वहीं दूसरी ओर एनडीडीबी ने राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL ) के प्रमुख प्रमोटर के रूप में ऑर्गेनिक उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज प्रदान करना और किसानों को बेहतर लाभ दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT