मुर्रा नस्ल की एक भैंस 2 साल में खरीदवा सकती है 1 ट्रैक्टर ! यहां समझें पूरा गणित

मुर्रा नस्ल की एक भैंस 2 साल में खरीदवा सकती है 1 ट्रैक्टर ! यहां समझें पूरा गणित

ट्रैक्टर खरीदने का सपना हर किसान का होता है लेकिन, आर्थिक परेशानियों की वजह से या यूं कह लीजिए सही जानकारी ना होने की वजह से वो नहीं खरीद पाते. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं तो खबर आपके बड़े काम की है.

Advertisement
मुर्रा नस्ल की एक भैंस 2 साल में खरीदवा सकती है 1 ट्रैक्टर ! यहां समझें पूरा गणितमुर्रा नस्ल की एक भैंस 2 साल में खरीदवा सकती है 1 ट्रैक्टर

पशुपालन में अगर आपकी दिलचस्पी है तो भैंस पालन आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है. यह बातें हम सिर्फ हवा में नहीं कर रहे हैं आपको फॉर्मूला के साथ समझाएंगे भी. दरअसल खबर यह है कि मुर्रा नस्ल की भैंस पाल कर आप 2 साल में एक ट्रैक्टर को फ्री कर सकते हैं या यूं कह लीजिए एक ट्रैक्टर की कीमत वसूल कर सकते हैं. वो कैसे आइये जानते हैं. 

बढ़ेगी इनकम- घटेगा रिस्क

ग्रामीण इलाकों में आज भी भैंस पालन को आय का मुख्य जरिया माना जाता है. लोगों का जीवनयापन आज भी इसी पर निर्भर है जिस वजह से किसान पूरी सिद्दत से इसे करते हैं. लेकिन मुनाफा तभी संभव है जब सभी कामों को सही तरीके से किया जाए. नस्लों से लेकर, खान-पान, देखभाल सभी चीजों का हमें ध्यान रखना होगा तभी मुनाफे की बात की जा सकती है.

भैंस की उन्नत नस्ल

भैंस पालन के लिए किसान मुर्रा नस्ल की भैंस का चयन कर सकते हैं. यह नस्ल सबसे अधिक उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है. इसके दूध में फैट की मात्र अन्य नस्लों के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत अधिक होता है. जिस वजह से इसकी मांग और कीमत दोनों हमेशा बढ़ती रहती है. यह प्रतिदिन औसतन 15 लीटर दूध आसानी से दे देती है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो औसत रेट 70 रुपये प्रति लीटर है. अब सवाल यह उठता है कि इसके देखभाल और रखरखाव का खर्च कितना आता है. आपको बता दें आम भैंसों की तरह ही आप इसका रखरखाव कर सकते हैं. एक भैंस को एक दिन में 3.5 किलो से लेकर 4 किलो चारा या हारा चारा देने कि जरूरत होती है.

क्या है मुर्रा नस्ल की भैंस से ट्रैक्टर खरीदने का फॉर्मूला

जैसा कि हमें आपको बताया था कि अगर आप मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करते हैं तो करीबन 2 साल में यह आपका 1 ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. आइये समझते हैं क्या है माजरा:

1 मुर्रा नस्ल प्रतिदिन औसतन 15 लीटर दूध देती है और इसके 1 लीटर दूध की कीमत लगभग 70 रुपये है. 15 लीटर को अगर 70 रुपये से गुना करें तो एक दिन का मुनाफा 1050 रुपये का होगा. 15×70= 1050. अब 1050 को महीने के 30 दिन से गुना करें तो 1050×30= 31,500. अब औसत मान के चले तो 2 साल यानि 24 महीने में से 16 महीने अगर भैंस दूध दे तो 31,500×16= 50,4000 रुपये का हिसाब बनता है जो किसी भी पशुपालक के लिए बहुत बड़ी रकम है. अब जानते हैं ट्रैक्टर की क्या कीमत है. बाजार में 3.5 लाख की शुरुआती कीमत के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध है. अगर आप अधिक सुविधा ना खोजें तो आपको 3.5 लाख में अच्छा ट्रैक्टर आसानी से मिल जाएगा. तो है ना कमाल सौदा.

15×70= 1050
1050×30= 31,500
31,500×16= 50,4000

POST A COMMENT