Cow-Buffalo: भैंस की उम्र दो से ढाई साल हो गई है, हीट में नहीं आ रही है तो फौरन करें ये उपाय 

Cow-Buffalo: भैंस की उम्र दो से ढाई साल हो गई है, हीट में नहीं आ रही है तो फौरन करें ये उपाय 

एनीमल एक्सपर्ट के मुताबिक अगर भैंस दो से ढाई साल की होने के बाद हीट में ना आए तो फौरन ही उसका इलाज शुरू करा दें. हालांकि बांझपन एक बड़ी परेशानी है, लेकिन अगर पशुपालक थोड़ा सा अलर्ट हो जाए तो गाय-भैंस के बांझपन को दूर किया जा सकता है. देशभर के करीब 30 फीसद दुधारू पशुओं में बाझंपन की परेशानी है. 

Advertisement
Cow-Buffalo: भैंस की उम्र दो से ढाई साल हो गई है, हीट में नहीं आ रही है तो फौरन करें ये उपाय सब्सिडी पर लें अच्छी नस्ल की गाय-भैंसें

पशुपालन ऐसा कारोबार है जिसकी लागत तय नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि जब तक गाय-भैंस बच्चा नहीं देती है तो पशुपालक उसे सिर्फ पेट भरने के लिए ही खि‍लाता है. इस दौरान पशु से उत्पादन नहीं मिलता है. मतलब बच्चा देने के बाद ही गाय-भैंस दूध देना शुरू करती है तो लागत के साथ मुनाफा मिलना भी शुरू हो जाता है. लेकिन पशुपालन के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं जब गाय-भैंस तय वक्त पर गर्भवती नहीं होती है. क्योंकि पशुपालकों को कुछ वजहों के चलते यही पता नहीं चल पाता है कि गाय-भैंस हीट में कब आ रही हैं और कब नहीं. 

एनीमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुपालन में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए वक्त रहते  गाय-भैंस का हीट में आना जरूरी है. क्योंकि जब तक भैंस हीट में नहीं आएगी तो वो गाभिन नहीं होगी. एक्सपर्ट के मुताबिक दो से ढाई साल की दूध ना देने वाली भैंस भी उतना ही खाती है जितना दूध देने वाली भैंस. इसलिए भैंस का वक्त से हीट में आना पशुपालक के हित में बहुत जरूरी होता है. 

ये भी पढ़ें- PT Bull: भैंसों का विक्की डोनर है ये बुल, रिसर्च में इस्तेमाल होता है सीमेन, पढ़ें इसकी खूबियां

बांझपन की असली दवा है वक्त से इलाज   

सेंटर ऑफ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग (CAFT), गडवासु के निदेशक डॉ. मृगांक होनपरखे की मानें तो एडवांस्ड इनसाइट्स ऑन थेरियोजेनोलॉजी टू अमेलियोरेट रिप्रोडक्टिव हेल्थ ऑफ डोमेस्टिक एनिमल्स" जैसे विषय पर हम कार्यक्रम चलाते हैं. इसके तहत डेयरी फार्मर को हम सबसे पहले यह बताते हैं कि अगर वो चाहते हैं कि उनके पशुओं में बांझपन की समस्या न हो तो उन्हें सबसे पहला काम यह करना है कि वो बांझपन का इलाज कराने में देरी न करें.

बांझपन जितना पुराना होगा तो उसके इलाज में उतनी ही परेशानी आएगी. इसलिए ये जरूरी है कि सही समय पर पशुओं की जांच कराएं. अगर भैंस दो से ढाई साल में हीट पर नहीं आती है तो ज्यादा से ज्यादा दो से तीन महीने ही इंतजार करें, अगर फिर भी हीट में नहीं आती है तो फौरन अपने पशु की जांच कराएं. इसी तरह से गाय के साथ है. अगर गाय डेढ़ साल में हीट पर न आए तो उसे भी दो-तीन महीने इंजार के बाद डॉक्टर से सलाह लें. 

ये भी पढ़ें: Poultry Egg: एक साल में बढ़ गए 440 करोड़ अंडे, देसी और बत्तख के अंडों की भी बढ़ी डिमांड

पहला बच्चा होने के बाद ऐसे करें गाय-भैंस की देखभाल 

डॉ. मृगांक का कहना है कि एक बार बच्चा देने के बाद भी गाय-भैंस में बांझपन की शिकायत आती है. इसलिए अगर गाय-भैंस एक बार बच्चा देती है तो दोबारा उसे गाभिन कराने में देरी न करें. आमतौर पर पहली ब्यात के बाद दो महीने का अंतर रखा जाता है. लेकिन कुछ पशुपालक इस अंतर को ज्यादा बढ़ा देते हैं, लेकिन सलाह दी जाती है कि पशुपालक इस अंतर को ज्यादा ना रखें. अंतर जितना ज्यादा रखा जाएगा बांझपन की परेशानी बढ़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो सकती है. इसलिए बांझपन को गंभीर बीमारी ना मानें, छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए बांझपन की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है. 

 

POST A COMMENT