पशुपालकों के लिए पशु की सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर किसी पशु में बीमारी हो तो उसे समय पर पहचानना और इलाज कराना बहुत जरूरी होता है. अगर समय पर इलाज नहीं करवाया गया तो इससे न सिर्फ पशुओं की जान जाती है, बल्कि पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का भी बोझ उठाना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसी बीमार पशु को कैसे पहचाना जाए. इसके लिए सात मुख्य लक्षण होते हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए.
1. व्यवहार में बदलाव: सबसे पहले देखें कि पशु का व्यवहार सामान्य है या नहीं. क्या वह अपने आसपास के पर्यावरण और अन्य पशुओं के प्रति सामान्य प्रक्रिया करता है या कुछ अजीब, अलग तरह से व्यवहार करता है? अगर पशु शांत नहीं है, ज्यादा चिड़चिड़ा हो गया है या बिल्कुल सुस्त हो गया है, तो यह बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
2. स्थिति में परिवर्तन: पशु के सिर, कान, शरीर और पूंछ की स्थिति देखना जरूरी है. क्या वे सामान्य स्थिति में हैं या झुके हुए, थके हुए नजर आते हैं? पशु सामान्य तरीके से चल फिर रहा है या उसे चलने में तकलीफ हो रही है? ये सब भी बीमार होने के संकेत हो सकते हैं.
3. शरीर की स्थिति: पशु की शरीर की बनावट पर ध्यान दें. क्या वह पतला या बहुत मोटा तो नहीं हो गया है? क्या उसकी मांसपेशियां अच्छी और मजबूत दिख रही हैं या कमजोर पड़ गई हैं? तो शरीर का कमजोर होना भी बीमारी का संकेत होता है.
4. भोजन और पानी पीने की आदतें: पशु सही तरीके से खाना खा रहा है या नहीं, पानी पी रहा है या नहीं और जुगाली कर रहा है या नहीं, यह भी बहुत जरूरी है. यदि पशु भूखा या प्यासा रहता है या जुगाली करना बंद कर देता है, तो यह बीमारी की निशानी हो सकती है.
5. मूत्र और गोबर का त्याग: पशु के मूत्र और गोबर का सामान्य तरीके से निकलना चाहिए. अगर इसमें कोई असामान्यता, जैसे बहुत अधिक या बहुत कम मात्रा में त्याग हो रहा हो, तो यह भी समस्या का संकेत है.
6. दूध उत्पादन में कमी: अगर आपकी गाय दूध देती है तो अचानक दूध उत्पादन में कमी आना भी एक बड़ा लक्षण है. स्वस्थ गाय का दूध उत्पादन स्थिर रहता है. अचानक कमी होना बीमारी का संकेत हो सकता है.
7. अन्य असामान्य लक्षण: इसके अलावा यदि पशु में कोई अन्य असामान्य लक्षण नजर आते हैं, जैसे खांसी, छींक, आंखों या नाक से पानी आना, चलने-फिरने में समस्या, या शरीर पर सूजन होना, तो तुरंत ध्यान देना चाहिए.
यदि किसी भी पशु में उपरोक्त लक्षणों में से कोई भी दिखाई दे तो जल्द से जल्द पशु चिकित्सक से संपर्क करें. समय पर उपचार न मिलने पर बीमारी बढ़ सकती है और पशु की जान तक खतरे में पड़ सकती है. स्वस्थ पशु ही आपके पशुपालन का सफल आधार है. इसलिए पशुओं के व्यवहार और स्वास्थ्य पर नियमित ध्यान रखें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today