IIMT विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला इस बार एक खास मेहमान के नाम रहा – हरियाणा से आया मुर्रा नस्ल का भैंसा 'विधायक', जिसकी कीमत उसके मालिक ने 8 करोड़ रुपये बताई है. अपने नाम की ही तरह ‘विधायक’ ने पूरे मेले में अपनी शान-ओ-शौकत से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
इस भैंसे के मालिक हैं हरियाणा के पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह, जो वर्षों से पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं. नरेंद्र सिंह के अनुसार, "विधायक केवल नाम में ही नहीं, अपने काम में भी दमदार है. उसकी गठीली काया, चमकदार काली त्वचा और अनुशासित चाल देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है."
मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से किसान अपने श्रेष्ठ पशु लेकर पहुंचे थे, मगर 'विधायक' ने सभी पर बाजी मारते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के भैंसों की कीमत उनके सीमन की क्वालिटी और डिमांड पर निर्भर करती है. 'विधायक' की सीमन क्वालिटी इतनी उच्च है कि इसकी बाजार में भारी मांग है, जो इसकी करोड़ों की कीमत को सही ठहराती है. यही कारण है कि यह भैंसा देशभर की कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुका है और पशुपालकों के लिए एक आदर्श बन चुका है.
इस किसान मेले में सिर्फ ‘विधायक’ ही नहीं, बल्कि कृषि और पशुपालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, जैविक खेती, दुग्ध उत्पादन, और नवाचारों का भी प्रदर्शन किया गया.
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर भैंसे के सीमन की मांग ज्यादा होती है तो उसकी कीमत भी ज्यादा आंकी जाती है और इस शानदार कमाई और उच्च गुणवत्ता के कारण ही विधायक की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. यही वजह है कि यह मुर्रा नस्ल का भैंसा देशभर में कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुका है और पशुपालकों के बीच प्रेरणा का केंद्र बन गया है.
इस मेले में आसपास के लोगों की भारी संख्या जुटी थी. लोग पशुओं को देखने के लिए पहुंचे थे. इसी में उन्हें विधायक भैंसे को भी देखने का मौका मिला. विधायक को लाने वाले उसके मालिक और परिजनों ने मेले देखने आए लोगों को पशुपालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. लोगों ने पशुपालन के कई टिप्स लिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today