गांवों में रोजगार का नया जरिया बना मछली पालन, जानिए तालाब की मिट्टी और पानी जांचने के सही तरीके

गांवों में रोजगार का नया जरिया बना मछली पालन, जानिए तालाब की मिट्टी और पानी जांचने के सही तरीके

मछली पालन से आमदनी बढ़ा रहे हैं किसान, लेकिन मिट्टी और पानी की वैज्ञानिक जांच न करना बन सकता है नुकसान का कारण. किसान चाहें तो मिट्टी की प्रारंभिक जांच स्वयं अपने घर पर ही कर सकते हैं. इससे उन्हें यह अंदाजा हो जाता है कि तालाब निर्माण के लिए उनकी मिट्टी उपयुक्त है या नहीं.

Advertisement
रोजगार का नया जरिया है मछली पालन, जानिए तालाब की मिट्टी और पानी जांचने के सही तरीकेमछली पालन में रोजगार की संभावनाएं हैं

मत्स्य पालन आज ग्रामीण इलाकों में रोजगार का एक मजबूत जरिया बनकर उभरा है. अब ऐसे कई किसान हैं, जिनके पास अपनी जमीन है और वे खेती के साथ-साथ उसी जमीन के कुछ हिस्से में तालाब बनवाकर मछली पालन कर रहे हैं. इससे उनकी आमदनी में इज़ाफा हो रहा है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत से किसान तालाब तो खुदवा लेते हैं, मगर सही तरीके से मछली पालन की वैज्ञानिक प्रक्रिया नहीं अपनाते हैं. खासतौर पर तालाब की मिट्टी और पानी की जांच न करवाना सबसे बड़ी गलती साबित होती है. यही वजह है कि कई बार तालाब में मछलियों की बढ़ोतरी (ग्रोथ) उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाती.

मत्स्य वैज्ञानिकों के अनुसार, मछली पालन शुरू करने से पहले किसान को प्रयोगशाला में या खुद मिट्टी और पानी की जांच जरूर करवाना चाहिए क्योंकि कहा भी जाता है कि जिसने पानी और मिट्टी को समझ लिया, वही मत्स्य पालन में कमाल कर गया.

प्रयोगशाला भेजने से पहले किसान खुद करें मिट्टी की जांच

बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, किसान चाहें तो मिट्टी की प्रारंभिक जांच स्वयं अपने घर पर ही कर सकते हैं. इससे उन्हें यह अंदाजा हो जाता है कि तालाब निर्माण के लिए उनकी मिट्टी उपयुक्त है या नहीं. सबसे पहले किसान को तालाब की सतह से थोड़ी मिट्टी लेकर उसे हाथों से गीला कर गेंद के आकार में गूंथ लेना चाहिए. इसके बाद उस मिट्टी की गेंद को  हवा में उछालकर फिर हाथ में पकड़ें. यदि गेंद गिरने पर टूटे नहीं और अपनी आकृति बनाए रखे, तो यह संकेत है कि मिट्टी अच्छी है और तालाब निर्माण के लिए उपयुक्त है. 

वहीं, यदि मिट्टी की गेंद हवा में उछालते ही बिखर जाए, तो इसका अर्थ है कि उस मिट्टी में बालू या कंकड़ की मात्रा अधिक है. ऐसी मिट्टी आपस में नहीं चिपकती और तालाब निर्माण के लिए अनुपयुक्त मानी जाती है. ऐसी मिट्टी में बने तालाब में पानी लंबे समय तक बना नहीं रहता है, जिससे मछली पालन अधिक सफल नहीं होता है.

खेत की मिट्टी बताएगा मछली पालन के लिए सही या नहीं

मत्स्य वैज्ञानिकों के अनुसार, किसान मिट्टी की जांच एक दूसरी विधि से भी कर सकते हैं. यदि वे अपनी भूमि में मछली पालन के लिए तालाब निर्माण करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले भूमि में लगभग 2 फीट लंबा, 2 फीट चौड़ा और 3 फीट गहरा एक गड्ढा खोदें. सुबह के समय उस गड्ढे में पानी भरें और शाम को देखें कि उसमें कितना पानी शेष बचा है. गड्ढे के पानी में आई कमी वाष्पीकरण और मिट्टी द्वारा पानी के अवशोषण के कारण होती है. 

इसके बाद गड्ढे को फिर से पानी से भरें और चौड़े पत्तों वाले झाड़ से ढक दें. अगले दिन जलस्तर को फिर से मापें और देखें कि यदि गड्ढे में अधिकांश पानी शेष बचा है, तो उस भूखंड में तालाब निर्माण उपयुक्त है. सामान्यतः बलुई (रेतीली) मिट्टी में पानी तेजी से रिसता है, जबकि चिकनी या दोमट मिट्टी में पानी धीरे-धीरे रिसता है.

तालाब के पानी का रंग बताएगा उसकी स्थिति

बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से जारी सूचनाओं के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में जल का तापमान सामान्य मछली पालन के लिए 20°C से 35°C तक उपयुक्त माना जाता है. वहीं, तालाब के पानी का रंग उसमें उपस्थित प्लैंकटॉन (Plankton) की मात्रा को दर्शाता है. जिसमें हरा और भूरा  रंग पानी की सर्वोत्तम स्थिति को दर्शाता है. यदि पानी रंगहीन दिखाई दे, तो इसका अर्थ है कि तालाब में प्लैंकटॉन की मात्रा बहुत कम है. 

वहीं यदि पानी का रंग गहरा हरा दिखाई दे, तो यह तालाब में अल्गल ब्लूम (Algal Bloom) की स्थिति को दर्शाता है, जो मछलियों के लिए हानिकारक हो सकता है. यदि जल की पारदर्शिता 20 सेमी से कम है, तो यह बताता है कि तालाब में पोषक तत्वों की अधिकता है. इसके विपरीत, यदि पारदर्शिता 35 से 40 सेमी से अधिक है, तो यह जल की उत्पादकता में कमी को दर्शाता है.

अन्य महत्वपूर्ण मानक:

  • pH मान: 7.0 से 8.5 के बीच होना चाहिए.
  • जल की कठोरता (Hardness): 50 से 180 ppm के बीच उचित रहती है.
  • घुलित ऑक्सीजन (Dissolved Oxygen): 5 से 10 ppm के बीच होनी चाहिए. 3 ppm से कम होने पर ऑक्सीजन की कमी मछलियों के लिए हानिकारक होती है. 10 ppm से अधिक होने पर ऑक्सीजन की अधिकता मछलियों के गलफड़ों (Gills) को नुकसान पहुंचा सकती है.
  • कुल क्षारीयता (Total Alkalinity): 100 ppm से अधिक होनी चाहिए. यह मछली उत्पादन में वृद्धि में सहायक होती है.
  • कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂): 15 ppm के आसपास रहनी चाहिए.
  • नाइट्रोजन की मात्रा: लगभग 1 ppm होनी चाहिए.
  • फॉस्फेट (Phosphate) की मात्रा: 0.3 से 0.5 ppm के बीच होनी चाहिए. फॉस्फेट की पर्याप्त मात्रा जल में रहने से जलीय जीवों के प्रोटीन संश्लेषण में सहायता मिलती है, जिससे मछलियों की वृद्धि बेहतर होती है.

मिट्टी और पानी की जांच का नमूना एकत्र करने का तरीका

यदि किसान मछली पालन के लिए तालाब निर्माण करवा रहे हैं, तो वह मिट्टी और पानी के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए निम्नलिखित तरीके से एकत्र करें. जिसमें सबसे पहले मिट्टी का नमूना कम से कम ढाई सौ ग्राम लें और इसे 75 सेंटीमीटर गहराई से निकालें. वहीं, पानी का नमूना 1 लीटर मात्रा में, किसी साफ और अच्छी बोतल में भरें. पानी का नमूना उसी दिन लेना चाहिए जिस दिन इसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

POST A COMMENT