देश के ग्रामीण इलाकों में आज भी बकरी पालन (Goat Farming) को आय का मुख्य स्रोत माना जाता है. छोटे और सीमांत किसान जीवन यापन के लिए कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं. इतना ही नहीं बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी किसानों की मदद कर रही है. आपको बता दें बकरी पालन (Goat Farming) के लिए सरकार किसानों को कम से कम ब्याज में लोन देती है ताकि किसान आसानी से बकरी पालन (Goat Farming) का रोजगार कर सकें. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में जिसके तहत सरकार बकरी फार्म बनाने के लिए 2.45 लाख की सब्सिडी किसानों को दे रही है. क्या है ये पूरी योजना और किसान कैसे आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं.
बकरी पालन (Goat Farming) योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य में बकरी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस योजना के तहत आवेदन करके आप बकरी फार्म खोलने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. राज्य के नागरिक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करके अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए, इसके अलावा किसानों को भी इस योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति है.
बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए बिहार बकरी पालन (Goat Farming) योजना 2024 शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार बकरी फार्म स्थापित करने वालों को 2.45 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. इस योजना के तहत सामान्य जाति के लोगों को 50% और अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को 60% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा. योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा 2 करोड़ 66 लाख रुपये तक का बजट निर्धारित किया गया है, योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें: Goat Farming:तीन तरह से बकरे पालकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today