गाय सदियों से हमारे जीवन का अहम हिस्सा रही हैं. गाय के दूध, गोबर, घी, दही, मूत्र और अन्य उत्पादों के लिए हम आज भी गाय पर निर्भर हैं. गाय का दूध, घी, गोबर आदि बहुत पवित्र माना जाता है. जिसके कारण हिंदू धर्म में गाय की पूजा भी की जाती है. वहीं अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो आज भी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आयोन का इस्तेमाल किया जाता है. पशुपालक गाय के दूध और उससे बने उत्पादों को बेचकर पैसा कमाते हैं. ऐसे में ज्यादातर किसान उन नस्लों का पालन करते हैं जो उन्हें ज्यादा मुनाफा दे सकें. इसी कड़ी में किसान चाहें तो गाय की इस देसी नस्ल का पालन कर सकते हैं. गाय की कुछ ऐसी नस्लें हैं जो रोजाना 20 से 25 लीटर दूध देती हैं. क्या है इस नस्ल का नाम और इसकी विशेषताएं, आइए जानते हैं.
गाय की देसी नस्ल में गिर गाय का नाम भी शामिल है. यह नस्ल काफी मशहूर है. आपको बता दें गिर गाय एक भारतीय नस्ल की गाय है जो गुजरात के काठियावाड़ जिले के गिर पहाड़ियों और जंगलों में पाई जाती है. यह प्रमुख जेबू नस्लों में से एक है. गिर गाय की नस्ल का नाम गिर के जंगल से लिया गया है. गिर गाय न केवल भारत में बल्कि देश के बाहर भी बहुत प्रसिद्ध है. अमेरिका, मैक्सिको, वेनेजुएला और ब्राजील जैसे कई प्रमुख देश भारत से इस नस्ल का आयात करते हैं और वहां प्रजनन में सफल भी हुए हैं. इस ज़ेबू नस्ल के भी रूप हैं और यह मूल गिर गाय की तरह ही लोकप्रिय है. गिर गाय A2 दूध की सबसे बड़ी दूध उत्पादक गाय है जो इंसानों के लिए किसी जादुई तरल से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: Cow Breed: 5500-6500 किलो दूध देती है गाय की ये नस्ल, नाम भी है काफी दिलचस्प
ये भी पढ़ें: Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही 10-50 लाख की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
किसी भी गाय की कीमत आमतौर पर उम्र, नस्ल और दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर किया जाता है. वहीं गिर गाय की कीमत भारतीय बाजारों के अनुसार 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. वहीं इस गाय के दूध की कीमत की बात करें तो इसकी औसत कीमत 60 से 80 रुपए प्रति लीटर होती है. कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today