Animal Itching: बरसात की एक छोटी सी परेशानी से पशुओं को होता है बड़ा नुकसान, ये करें उपाय Animal Itching: बरसात की एक छोटी सी परेशानी से पशुओं को होता है बड़ा नुकसान, ये करें उपाय
Animal Itching Issue पशु चिकित्सक खुजली को मामूली ना समझने की सलाह देते हैं. खुजली के चलते कई बार पशुओं में गंभीर बीमारी हो जाती हैं. गाय-भैंस और दूसरे पशु खुजाते-खुजाते घाव बना लेते हैं. खुजली दूर करने की कोशिश में पशु कई बार अपने आप को बहुत ज्यादा चोटिल कर लेते हैं. बरसात के मौसम में खुजली पशुओं को बहुत परेशान करती है.
गर्मी में कई बीमारियों की चपेट में आ सकती है गाय (प्रतीकात्मक तस्वीर)नासिर हुसैन - New Delhi,
- Aug 12, 2025,
- Updated Aug 12, 2025, 4:05 PM IST
Animal Itching Issue बरसात के मौसम में पशुओं को कई तरह का संक्रमण होता है. जिसके चलते छोटी-बड़ी बीमारियां भी अटैक करती हैं. स्किपन से जुड़ी परेशानी भी बहुत होती हैं. ये वो परेशानियां हैं जो लगती तो छोटी हैं, लेकिन उनका असर बड़ा होता है. इसमे दो खास बीमारियां हैं. एक चिंचड़ और किलनी वाली और दूसरी है खुजली. केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार के रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. सज्जन सिंह ने किसान तक को बताया कि खुजली छोटे-बड़े सभी तरह के पशुओं पर बड़ा असर डालती है. खुजली के चलते ही पशु मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान रहते हैं और इसके चलते उनका दूध उत्पादन भी घट जाता है.
पशुओं को कैसे परेशान करती है खुजली
- पशु भेड़-बकरी हो या गाय-भैंस, घोड़ा, याक खुजली की परेशानी सभी को होती है.
- शरीर के कुछ हिस्सों की खुजली तो सभी पशु खुद से ही दूर करने की कोशिश कर लेते हैं.
- कभी शरीर के ऐसे हिस्से में भी खुजली होने लगती है जहां पशुओं की पूंछ या पंजा नहीं जाता है.
- खूंटे से बंधा पशु वहां मौजूद किसी न किसी चीज से रगड़कर खुजली दूर करने की कोशिश करता है.
- जो पशु खुला हुआ होता है वो कभी पेड़ से, दीवार से तो कभी लोहे के तार-बाड़ से अपने को रगड़ता है.
- कई बार लोहे के तार या कांटों वाले झाड़ से खुजाने के चलते पशु अपने को घायल कर लेता है.
- कभी-कभी लोहे के तार से जख्म भी हो जाता है और पशु के शरीर में इंफेक्शन फैल जाता है.
- खुजली जैसी इस परेशानी का असर गाय-भैंस और बकरी के दिमाग पर भी पड़ता है.
- पशु के खाने-पीने पर भी इसका असर दिखाई देने लगता है.
- पशु के दूध उत्पादन पर भी इसका असर दिखने लगता है और दूध देना कम कर देता है.
- कई मामलों में तो इंफेक्शन के चलते पशु की मौत तक हो जाती है.
पशु की खुजली कैसे दूर की जाए
- बाजार में पशुओं के लिए एक खास ब्रॉश आया है.
- अभी यह दूसरे देशों से आयात किया जा रहा है तो थोड़ा महंगा है.
- एक्सपर्ट का दावा है कि जब ब्रॉश से जुड़ी चीजें भारत में बनेंगी तो इसकी कीमत कम हो जाएगी.
- अभी देश में दो कंपनियां इन ब्रॉश को बेच रही हैं.
- बाजार में ब्रॉश की कीमत 40 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है.
- बाजार में मैक्सी, मिडी, मिनी और टोटम चार तरह के ब्रॉश हैं.
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल