Dorper Sheep: ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रहीं डॉर्पर भेड़ की ऐसे करनी होगी देखभाल, मीट से खूब होगा मुनाफा

Dorper Sheep: ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रहीं डॉर्पर भेड़ की ऐसे करनी होगी देखभाल, मीट से खूब होगा मुनाफा

मीट की डिमांड को पूरी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से डॉर्पर भेड़ भारत आ रही हैं. प्रजनन की मदद से भारत में डॉर्पर भेड़ की संख्या बढ़ाई जाएगी. डॉर्पर भेड़ को मीट के लिए पाला जाता है. कश्मीर में भेड़ के मीट की खासी डिमांड है, इसी को पूरा करने के लिए डॉर्पर भेड़ भारत लाई जा रही हैं. 

Advertisement
Dorper Sheep: ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रहीं डॉर्पर भेड़ की ऐसे करनी होगी देखभाल, मीट से खूब होगा मुनाफाभेड़ का प्रतीकात्मक फोटो.

जम्मू-कश्मीर समेत दक्षि‍ण भारत के कई राज्यों में भेड़ों का मीट बहुत पसंद किया जाता है. कश्मीर में भेड़ के मीट बाजार का तो ये हाल है कि 45 फीसद डिमांड दूसरे राज्यों से भेड़ मंगाकर पूरी की जाती है. हालांकि जम्मू-कश्मीर में भी भेड़ पालन होता है लेकिन भेड़ के मीट की डिमांड पूरी करने के लिए वो नाकाफी है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया से खासतौर पर मीट की डिमांड को पूरी करने के लिए डॉर्पर नस्ल की भेड़ मंगाई जा रही हैं. भेड़ों की ये नस्ल मीट के लिए पाली जाती है. 

डॉर्पर भेड़ का वजन तेजी से बढ़ता है. जानकारों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया से ब्रीडिंग के लिए खासतौर पर मेल और फीमेल डॉर्पर भेड़ मंगाई जा रही हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से भारत लाकर डॉर्पर भेड़ का पालन करना आसान नहीं है. उसके लिए शेड में रखरखाव से लेकर खाने-पीने का भी खास ख्याल रखना होगा. इतना ही नहीं डॉर्पर भेड़ों को हेल्दी रखने के लिए भी खास देखभाल की जरूरत होगी. 

ऐसे करना होगा डॉर्पर भेड़ का मैनेजमेंट

डॉर्पर भेड़ एक कठोर नस्ल की होती है, जो अपने मीट उत्पादन के लिए जानी जाती है. डॉर्पर भेड़ को रखने के लिए उसकी खास जरूरत को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक ध्यान देना होता है. इसी से जुड़े तीन खास सुझाव यहां दिए जा रहे हैं. 

उचित पोषण

डॉर्पर भेड़ को ऐसी खुराक की जरूरत होती है जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले चारे (घास) और पूरक अनाज का मिश्रण शामिल हो. खासतौर पर शुष्क मौसम के दौरान. ये ख्याल रखे कि डॉर्पर भेड़ों को अपनी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए मिनरल्स की जरूरत होती है. एक्सपर्ट का कहना है कि उचित भोजन हेल्दी शरीर की स्थिति को बनाए रखने, ग्रोथ और उच्च गुणवत्ता वाले मांस उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है. अगर पीने के पानी की बात करें तो डॉर्पर भेड़ों को हमेशा साफ, ताजा पानी चाहिए होता है. 

शेड और चारागाह प्रबंधन

डॉर्पर भेड़ें कठोर होती हैं फिर भी उन्हें चरम मौसम की स्थिति से सुरक्षा की जरूरत होती है. उन्हें बारिश, हवा और तेज धूप से बचाने के लिए अच्छे हवादार शेड की जरूरत होती है. अगर चारागाह की बात करें तो रोटेशनल चराई को लागू करने से ओवर ईटिंग को रोका जा सकता है और यह तय किया जा सकता है कि चारागाह हरा-भरा और उत्पादक बना रहे. 

हैल्थ मैनेजमेंट

बीमारी, परजीवियों और चोटों के लक्षणों के लिए नियमित रूप से डॉर्पर भेड़ों की निगरानी करनी चाहिए. डॉर्पर भेड़ें आम तौर पर रोग-प्रतिरोधी होती हैं, लेकिन पशु चिकित्सक द्वारा सुझाए गए नियमित रूप से कृमिनाशक और टीकाकरण महत्वपूर्ण हैं. लंगड़ापन को रोकने के लिए उचित खुर की देखभाल बहुत जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

POST A COMMENT