Supreme Court rejects plea seeking exclusive use of indigenous cow milk at Tirupati temple, suggests petitioner approach High Court.एक लाख लीटर दूध प्रोसेसिंग की क्षमता वाला काऊ मिल्क प्लांट शुरू होने जा रहा है. यूपी के कन्नौज शहर में इसे शुरू करने के लिए तैयारियां हो रही हैं. इस प्लांट को शुरू करने की जिम्मेदारी नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDDB) ने ली है. प्लांट की लागत करीब 141 करोड़ रुपये है. यहां विदेशों से मंगाई गईं मशीनें लगाई गई हैं. यूपी सरकार ने कन्नौज के ग्रामीण इलाके में इस काऊ मिल्क प्लांट को बनाकर तैयार किया था. चार साल पहले इस प्लांट की शुरुआत की गई थी.
लेकिन शुरू होने के चार साल बाद ही इस प्लांट पर ताला लग गया. उसी के बाद से ही ये प्लांट बंद पड़ा है. यहां तक की प्लांट के अंदर लगी विदेशों से मंगाई गईं मशीनें भी बंद पड़ी हैं. मशीनों समेत इस पूरे प्लांट को एनडीडीबी ने यूपी सरकार से लीज पर लिया है. कन्नौज से सटे आधा दर्जन से ज्यादा शहरों के पशुपालक इंतजार में हैं कि कब प्लांट चालू होगा और दूध की खरीद शुरू होगी.
यूपी डेयरी और पशुपालन विभाग से जुड़े जानकारों की मानें तो साल 2015 में काऊ मिल्क प्लांट का निर्माण शुरू हुआ था. उस वक्त इस प्लांट पर 141 करोड़ रुपये की लागत आई थी. प्लांट के लिए जर्मनी और फ्रांस से मशीनें भी मंगाई गईं थी. इसमे दूध को ठंडा करने वाले चिलर और मशीनों की सफाई करने वाली फिल्टर मशीन भी शामिल है. लेकिन साल 2018 में ये प्लांट शुरू हुआ था और सिर्फ 2022 तक ही चल सका. जानकारों की मानें तो बजट के अभाव में प्लांट इस हाल में पहुंचा है.
प्लांट में काम कर चुके लोगों की मानें तो यहां आगरा, मथुरा, कन्नौज, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, बरेली, मैनपुरी, हमीरपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बाराबंकी और फर्रखाबाद से दूध आता था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये दायरा और बढ़ेगा.
जानकारों का कहना है कि इस प्लांट पर 52 लोग अलग-अलग शिफ्ट में काम करते थे. इसमे अधिकारियों से लेकर टेक्निकल कर्मचारी, मजदूर और सुरक्षा गार्ड भी शामिल थे. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि जब स्टाफ को वेतन देना भी मुश्किदल हो गया. प्लांट के दूसरे काम भी बजट के अभाव में लटकने लगे. एक-दो नहीं कई-कई बार यूपी सरकार को बजट के लिए पत्र लिखा गया. वजह जो भी रही हो, लेकिन प्लांट को बजट नहीं मिल पाया और मशीनें बंद होने के साथ ही गेट पर ताला लटक गया.
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी
ये भी पढ़ें- बाजार में बिक रहे अंडे पर लिखकर देनी होगी ये जानकारी, जानें ऐग ट्रांसपोर्ट के नियम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today