
बर्ड फ्लू का अलर्टउत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद रामपुर में बर्ड फ्लू के चलते हजारों की संख्या में मुर्गा और मुर्गियों की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. इसके लिए कई टीमों का भी गठन भी किया गया है. वहीं, प्रशासन ने चिकन और अंडा बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है, ताकि लोगों में किसी तरह का कोई संक्रमण न फैले.
रामपुर जनपद उत्तराखंड की सीमा से सटा है. वहीं, काशीपुर क्षेत्रों में संक्रमण फैलने के चलते मुर्गी और मुर्गियों की मौत हुई है, अब इसी तरह का नजारा बिलासपुर तहसील में भी देखने को मिला है. यहां की कई पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियां मर चुकी हैं. बरेली आईवीआरआई से मिली खबर के अनुसार इस बात की पुष्टि हुई है कि चिकन में बर्ड फ्लू फैल रहा है.
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा के निर्देशन में संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से यहां पर मुर्गा, चिकन और अंडे की बिक्री पर फिलहाल 21 दिन तक रोक लगा दी गई है. बाकायदा इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए है. इस बीच कई पोल्ट्री फार्म पर बीमार प्रतीत हो रही और मरी हुई मुर्गियों को जेसीबी द्वारा गड्डा खोदकर जमीन में दबाया जा रहा है.

जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने सभी उप जिला अधिकारियों और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने भी जिलाधिकारी के निर्देशों को सभी को पालन करने के आदेश दिए हैं.

इस विषय पर जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने बताया कि आज मेरे और पुलिस अधीक्षक के द्वारा तहसील बिलासपुर में बर्ड फ्लू को लेकर बैठक ली गई थी. हमारे यहां दो पोल्ट्री फॉर्म थे, जिसमें सैंपल कलेक्ट हुए थे उनका जो रिजल्ट था वो पॉजिटिव आया. ब्लड फ्लू को लेकर हम लोगों ने लगभग 36 हज़ार 600 कलिंग करा दी है. अभी दो-तीन दिन में सैंपल या कहीं भी जो फॉर्म है उसमें कोई मोटिलिटी नहीं निकली है.
इसके लिए लेखपाल और जो भी पशु चिकित्सा विभाग की टीमों को लगाया गया है. साथ ही फॉर्म का नंबर, ओनर का नाम लिया गया है. उनको सुबह कॉल की जाती है, अगर उनके यहां मोटिलिटी एक स्पेसिफिक नंबर से ज्यादा होती है तो हम लोग वहां से सलाइवा का सैंपल लेते हैं और विशेष वाहन के द्वारा भोपाल लैब में भेज देते हैं. वहां से जो टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिलती है अगर वह पॉजिटिव आता है तो भारत सरकार की जो गाइडलाइन है उसके तहत कार्रवाई की जाती है. (आमिर खान की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today