Goat Breeding: बकरे का वीर्य खरीदने से पहले जरूर मालूम करें ये खास बातें, पढ़ें डिटेल 

Goat Breeding: बकरे का वीर्य खरीदने से पहले जरूर मालूम करें ये खास बातें, पढ़ें डिटेल 

बकरी पालन में मुनाफा बढ़ाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान (एआई) अब जरूरत बन चुका है. लेकिन जरूरी है कि हीट में आई बकरी का कृत्रिम गर्भाधान (एआई) कराने से पहले ब्रीडर बकरे के बारे में सब कुछ जान लें. बकरे का फैमिली ट्री जान लेने के साथ-साथ फैमिली की क्वालिटी के बारे में भी जान लें. 

Advertisement
Goat Breeding: बकरे का वीर्य खरीदने से पहले जरूर मालूम करें ये खास बातें, पढ़ें डिटेल बकरी पालन का रोजगार

बकरी के हीट में आते ही उसे गाभि‍न कराने की कोशि‍श शुरू हो जाती हैं. कुछ वक्त पहले तक बकरी को गाभि‍न कराने के लिए 300 से 400 रुपये तक खर्च करने होते थे. लेकिन टेक्नोलॉजी के चलते अब सिर्फ 25 रुपये में बकरी गाभि‍न हो जाती है. सरकारी केन्द्र और बाजार में बकरे के वीर्य की एक स्ट्रा 25 रुपये में आराम से मिल जाती है. लेकिन गोट एक्सपर्ट की मानें तो वीर्य स्ट्रा खरीदने से पहले बकरे के बारे में कुछ बातें जान लेना बहुत जरूरी है. 

अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो बकरी पालन में नुकसान भी हो सकता है. और ध्यान देने पर वक्त से मन चाह बकरी का बच्चा मिल जाता है. जैसे बच्चा बकरी हो तो बड़े होकर ज्यादा दूध दे और अगर बकरा हो तो ज्यादा वजन वाला हो. हालांकि आज दोनों ही ख्वाहिशें पूरी करना कोई मुश्किील काम नहीं है. जरूरत है बस कुछ खास बातों का ख्याल रखते हुए बकरियों का कृत्रिम गर्भाधान (एआई) कराया जाए. 

प्योर नस्ल के ब्रीडर बकरे में जरूरी हैं ये क्वालिटी

गोट एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रीडर बकरा आपके अपने गोट फार्म हाउस का हो या किसी और का, लेकिन इस बात की तस्दीक कर लेना बहुत जरूरी है कि ब्रीडर उस प्योर नस्ल का है या नहीं जिस नस्ल की बकरी है. वहीं इस बात की जांच भी कर लें कि ब्रीड के मुताबिक ब्रीडर बकरे में वो सारे गुण भी हैं कि नहीं. जैसे उसका रंग, उसकी हाइट, उसका वजन, उसके कान और शरीर की बनावट. 

ऐसे चेक करें ब्रीडर बकरे का फैमिली ट्री

एक्सपर्ट बताते हैं कि ब्रीडर बकरे की फैमिली क्वालिटी से मतलब यह है कि जो ब्रीडर की मां है वो दूध कितना देती थी. उस बकरी से एक बार में कितने बच्चे होते थे. इतना ही नहीं जब ब्रीडर पैदा हुआ था तो उस वक्त कितने बच्चे दिए थे. ब्रीडर के पिता की हाइट कितनी थी. पिता की ग्रोथ रेट कैसी थी. ब्रीडर के दूसरे भाई-बहन कैसे हैं. 

जरूर चेक करें ब्रीडर का हैल्थ कार्ड

एक्सपर्ट बताते हैं कि जब भी बकरी को क्रॉस कराने ले जाएं तो पहले ब्रीडर बकरे की हैल्थ को जरूर जांच लें. अंदरुनी बीमारियों के बारे में जल्दी पता करना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन ब्रीडर फुर्तीला है या नहीं. उसकी उम्र एक-डेढ़ साल है तो उसका वजन उम्र के मुताबिक 35 से 40 किलो हो. साथ ही क्रॉस कराने के दौरान इस बात का भी खास ख्याील रखें कि ब्रीडर बकरे में और गाभिन होने वाली बकरी में किसी भी तरह का ब्लड रिलेशन न हो. वर्ना इससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

 

POST A COMMENT