Sonpari Goat Breed सोनपरी, जैसा इसका नाम है वैसी ही इसकी खूबियां भी हैं. खूबिया भी कोई एक-दो नहीं थ्री इन वन हैं. एक बार में चार बच्चे तक देती है तो दूध भी अच्छी मात्रा में देती है. वहीं अगर मीट की बात करें तो टेस्टी होने के चलते खूब पसंद किया जाता है. लेकिन एक लम्बे वक्त से सोनपरी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इंतजार कर रही है. साल 2023 के बाद से सोनपरी का ये इंतजार लम्बा ही होता जा रहा है. हर साल पशु-पक्षियों के रजिस्ट्रेशन की एक लम्बी लिस्ट जारी होती है.
लेकिन उस लिस्ट में से सोनपरी का नाम गायब रहता है. जबकि सोनपरी के जैसे दिखने वाली अंजोरी नस्ल की बकरी को रजिस्टर्ड किया गया है. अंजोरी छत्तीसगढ़ की नस्ल है. वहीं सोनपरी सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, यूपी के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी पाली जाती है. वजन में सोनपरी नस्ल के बकरे 24 से 28 किलो के होते हैं.
गोट साइंटिस्ट डॉ. चेतना गंगवार का कहना है कि काफी साल पहले सोनभद्र और मिर्जापुर के इलाकों में किसानों की मदद के लिए और उनकी गरीबी दूर करने के लिए बैरारी नस्ल की बकरी उनके बीच बांटी गईं थी. इसे पालकर वो इसके दूध से बच्चों का पालन-पोषण करते थे. लेकिन बीते कुछ वक्त से इन्हीं किसानों ने बैरारी बकरी और ब्लैक बंगाल नस्ल के बकरे को क्रास कराकर एक नई नस्ल तैयार कर दी. गौरतलब रहे कि ब्लैक बंगाल पश्चिम बंगाल की नस्ल है. लेकिन इसका पालन सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी किया जाता है. इसी के चलते किसानों ने ये नया प्रयोग किया. ब्लैंक बंगाल नस्ल खासतौर से मीट के लिए अपनी पहचान रखती है.
डॉ. चेतना गंगवार का कहना है कि सोनपरी बकरी की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 22 फीसद केस में चार बच्चे तक देती है. जबकि सामान्य तौर पर ये दो से तीन बच्चे देती है. जबकि दूसरी नस्ल की बकरियां कुछ खास केस में ही तीन बच्चे तक देती हैं. बकरी पालकों के बीच इसे पसंद किए जाने की एक और बड़ी वजह ये है कि इस नस्ल में रोगों से लड़ने की क्षमता दूसरों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. क्योंकि सोनपरी नस्ल में ब्लैक बंगाल का अंश है तो इसके मीट का टेस्ट भी अलग है. इसे मीट के लिए कितना पसंद किया जाता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे बकरों के मुकाबले इसका मीट 200 रुपये किलो महंगा बिकता है.
डॉ. चेतना गंगवार ने सोनपरी के बारे में बात करते हुए बताया कि अगर आप बाजार में सोनपरी नस्ल के बकरे-बकरी खरीदने जा रहे हैं तो इनकी पहचान बहुत ही आसान है. ये दिखने में डार्क ब्राउन कलर के होते हैं. इनकी पीठ यानि रीढ़ की हड्डी पर गर्दन से लेकर पूंछ तक काले रंग के उभरे हुए बाल होते हैं. इतना ही नहीं गले पर काले उभरे हुए बालों की रिंग (गोला) होती है. सींग नुकीले पीछे की ओर होते हैं. ये मध्यम आकार की बकरी है. पूंछ के पास थाई पर भी ब्राउन और ब्लैक कलर के उभरे हुए बाल होते हैं.
ये भी पढ़ें-Water Usage: अंडा-दूध, मीट उत्पादन पर खर्च होने वाले पानी ने बढ़ाई परेशानी, जानें कितना होता है खर्च
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today