राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव चल रहा है. फेस्टिवल में रोजाना कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. साथ ही ऊंटों से संबंधित कई प्रतियोगिताएं भी कराई गईं. देशी-विदेशी पर्यटकों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया. ऊंटों की प्रतियोगिताओं में सबसे अनोखा और रोमांचक पोलो मैच था. इसमें पुष्कर के स्थानीय निवासी और प्रशासन के बीच मैच कराया गया. मैच के दौरान आईजी रुपिन्दर सिंघ का ऊंट बैठ गया. हालांकि यह मैच टाई रहा, लेकिन मैच देखने के लिए आए लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. मैच के बाद एसपी चूनाराम जाट और आईजी रूपेन्द्र सिंह ने ऊंट पर चढ़कर डांस किया.
पुष्कर में चार मार्च से सात मार्च तक होली महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत दूसरे दिन ऊंट सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसकी शुरूआत कैमल शो से हुई. इसके बाद ऊंटों को सजाने की प्रतियोगिता हुई. इसमें 10 ऊंटों ने भाग लिया. इस दौरान ऊंटों के आगे शहनाई और नगाड़े बजाए जा रहे थे. ऊंट सज्जा प्रतियोगिता में सीकर के सेवदड़ा गांव के विजेन्द्र सिंह पहले और चावण्डिया गांव के अशोक पंवार का ऊंट दूसरे स्थान पर आया. साथ ही गनाहेड़ा गांव के मोहन के ऊंट को तीसरा स्थान मिला.
ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की इस योजना से बढ़ेगी ऊंटों की संख्या! जैसलमेर के ऊंट पालक खुश
ऊंट सज्जा के बाद कैमल डांस प्रतियोगिता भी कराई गई. पुष्कर में रेत के धोरों (टीलों) पर ढोल की थाप पर ऊंटों ने डांस किया. ऊंट पालकों ने अपने ट्रेंड ऊंटों को छड़ी के इशारों पर नचाया. कैमल डांस में ऊंटों ने चारपाई, मुंह में आग की छड़ी पकड़ कर डांस किया. कैमल डांस प्रतियोगिता में आठ ऊंटों ने हिस्सा लिया, जिसमें सीकर के प्रभु सिंह का ऊंट पहले और सीकर के ही मांगीलाल का ऊंट दूसरे स्थान पर रहा. मांगीलाल के ऊंट ने अपने मुंह में आग की लकड़ी पकड़कर प्रस्तुति दी.
इन प्रतियोगिताओं के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी, कालबेलिया डांस कर दर्शकों का मनोरंजन किया. इसके बाद ऊंटों का डांस कॉम्पिटीशन आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला अधिकारी अंशदीप, आईजी रुपिन्दर सिंघ, एसपी चूनाराम जाट, एडीए कमिश्नर और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजदू रहे.
राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में हर साल अक्टूबर-नवंबर महीने में पशु मेला लगता है. यह मेला कई कारणों से दुनियाभर में प्रसिद्ध है. मेले के दौरान हजारों की संख्या में ऊंटों की खरीद-बिक्री की जाती है. हालांकि पिछले तीन साल में यह मेला सिर्फ एक बार ही लगा है. क्योंकि 2020-21 में कोरोना महामारी और 2022 में लंपी त्वचा बीमारी के कारण पशु मेला नहीं लग सका.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के बीकानेर में है ऊंटों का म्यूजियम, जानें इसके बारे में सबकुछ
राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने पुष्कर में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुष्कर आस्था के लिहाज से पवित्र जगह है. यहां का पशु मेला भारत ही नहीं दुनियाभर में सुर्खियों में रहता है. इसीलिए पुष्कर के विकास, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये के काम कराए जाएंगे. मीणा ने तीर्थराज पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की एवं ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की.
Video: कम होती ऊंटों की संख्या पर क्या बोले NRCC के डायरेक्टर
ऊंट की सजावट में एंटीक आइटम का होता है इस्तेमाल, यहां जानें उनके नाम और खासियत
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today