scorecardresearch
advertisement
राजस्थान

राजस्थान News

राजस्थान के पशुपालकों को मिलेगा इस योजना का लाभ

Rajasthan: 25 लाख पशुपालकों को मिलेगा इस योजना का लाभ, सरकार ने दी स्वीकृति

Sep 22, 2023

कृत्रिम गर्भाधान के लिए 25 लाख पशुपालकों को सब्सिडी देने वाली योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत पशुपालकों को 50 प्रतिशत या 500 रुपये की सीमा तक सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 25 लाख पशुपालकों को एक-एक पशु (गाय या भैंस) के लिए कृत्रिम गर्भाधान करवाने के लिए 50 प्रतिशत या 500 रुपये की सीमा तक सब्सिडी देने की स्वीकृत्ति दी है.

अब यह काम करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान.फोटो- DIPR

अब यह काम करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, यहां पढ़ें डिटेल्स

Sep 22, 2023

अब राजस्थान देश में पहला राज्य है जहां दो पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हैं. गुरूवार को इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में की थी.

क्यों हड़ताल पर हैं राजस्थान के वेटनरी डॉक्टर्स, क्या है NPA जिसकी मांग हो रही?

क्यों हड़ताल पर हैं राजस्थान के वेटनरी डॉक्टर्स, क्या है NPA जिसकी मांग हो रही?

Sep 16, 2023

एनपीए की मांग को लेकर 16 सितंबर को राज्य के सभी पशुचिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहकर हर जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन और पशुचिकित्सक संघ ने संयुक्त आह्वान कर 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए ज्ञापन सौंपा है.

जयपुर में पशुपालन विभाग के सामने प्रदर्शन करते वेटनरी डॉक्टर. फोटो- Narendra Jakhar

Rajasthan: क्यों नाराज हैं वेटनरी डॉक्टर्स, क्या है एनपीए जिसकी मांग कर रहे डॉक्टर

Sep 09, 2023

प्रदेश के करीब तीन हजार वेटनरी डॉक्टर पिछले 20 साल से एनपीए के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. इससे पहले भी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में 40 दिन का धरना दिया गया था. शुक्रवार को भी पशु चिकित्सकों ने धरना देकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.