Mar 25, 2023 राजस्थान के पशुपालकों के लिए दो बड़ी खबरें हैं. पहली, दक्षिणी राजस्थान के दो बड़े जिले उदयपुर और राजसमंद में राज्य सरकार कैटल फीड (पशु आहार) प्लांट लगाने जा रही है. इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री स्तर से मिल चुकी है. प्लांट की स्थापना पर जल्दी ही काम शुरू होगा. वहीं, दूसरी खबर भी पशु पालकों से जुड़ी है. राज्य सरकार जल्द ही 900 ग्राम पंचायतों पर पशु चिकित्सा उप-केन्द्र खोलेगी. इसकी मंजूरी भी सीएम स्तर से मिल चुकी है.