मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो बकरी चोर, पहले की पिटाई फिर किया पुलिस के हवाले

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो बकरी चोर, पहले की पिटाई फिर किया पुलिस के हवाले

गांव में मोटरसाइकिल में सवार होकर दो चोर आए और उन्होंने रास्ते में चर रही एक बकरी को उठाया और बाइक में बैठाकर भागने लगे. जब ग्रामीणों ने चोरों को बकरी को ले जाते हुए देखा तो ग्रामीणों ने चोरों को रोकने का प्रयास किया. पर इसके बावजूद चोर मोटरसाइकल का फायदा उठाते हुए तेजी से गांव से बाहर भागने में सफल रहे.

Advertisement
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो बकरी चोर, पहले की पिटाई फिर किया पुलिस के हवालेबकरी चोरी के आरोप में पिटाई (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश में बकरी चोरी का मामला सामने आया है. मामला सिर्फ बकरी चोरी का ही नहीं है. चोरी के बाद सजा सुनाने का भी है. जहां सजा भीड़ ने सुनाई फिर फिर अपना फैसला करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. बकरी चोरी का यह मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ का है. यहां पर दो चोरों को बकरी की चोरी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब दोनों चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. बस फिर इसके बाद क्या था ग्रामीणों ने बकरी चोरी करने के दोनों ही आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक यह घटना राजगढ़ के बगा पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले देहरी गांव का है. गांव में मोटरसाइकिल में सवार होकर दो चोर आए और उन्होंने रास्ते में चर रही एक बकरी को उठाया और बाइक में बैठाकर भागने लगे. जब ग्रामीणों ने चोरों को बकरी को ले जाते हुए देखा तो ग्रामीणों ने चोरों को रोकने का प्रयास किया. पर इसके बावजूद चोर मोटरसाइकल का फायदा उठाते हुए तेजी से गांव से बाहर भागने में सफल रहे. इसी दौरान ग्रामीणों से दूसरे लोगों को भी बकरी चोरी की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः इस खास तरीके से करें धनिया की बुवाई तो अच्छी मिलेगी उपज, सही समय पर खाद देना भी जरूरी

ललपुरिया गांव में पकड़ाए चोर

तब जाकर देहरी गांव के लोगों से आगे रास्ते में पड़ने वाले गांव लालपुरिया के ग्रामीणों को फोन पर इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद लालपुरिया गांव के लोग पहले से ही उस सड़क पर खड़े हो गए जिस सड़क से बकरी चोर बकरी को लेकर भाग रहे थे. इस तरह से ललपुरिया के ग्रामीणों से चोरों को पकड़ लिया और बकरी वापस ले ली. तब तक और भी गांव वाले वहां जमा हो गए. फिर जैसे ही उन्हें बकरी चोरी के बारे में पता चला, सभी ने मिलकर उन दोनों चोरों की पिटाई कर दी. 

ये भी पढ़ेंः रोपाई के लिए सब्जी की पौध ले जाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? अच्छी बढ़वार के लिए जरूरी है ये टिप्स

ग्रामीणों ने की पिटाई

इतना ही नहीं पिटाई करने के बाद भी जब लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने चोरों को पकड़ कर बैठा लिया और उनके बाल काटे गए. इसके साथ ही उनके आधे मूंछ भी काटे गए. इसके बाद पुलिस के मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. बता दें कि राजस्थान सीमा पर इस तरह के मामले अक्सर देखने में आते हैं, जब ग्रामीण जंगल की तरफ अपने जानवर चराने के लिए जाते हैं तो चोर उन्हें उठाकर भाग जाते हैं. पकड़े गए चोरों के नाम विष्णु और बाबूलाल प्रताप बताया जा रहे हैं. इनमें से एक बाखमेड़ी भालता राजस्थान का रहने वाला है और दूसरा रीछड़िया खिलचीपुर का  बताया जा रहा है.

 

POST A COMMENT