गाय ने दिया शेर के बच्चे जैसे बछड़े को जन्ममध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक गाय ने शेर के बच्चे जैसे बछड़े को जन्म दिया है. यह वाकया बेगमगंज के गांव गोरखा का है जहां किसान नत्थू लाल शिल्पकार की गाय ने शेर के बच्चे जैसे बछड़े को जन्म दिया. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं ग्रामीण इसे कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं. इस बछड़े को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई. लोगों को लगा कि यह कुदरत का कोई करिश्मा है जिसे देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि पशु विभाग इस तरह की बातों से इत्तेफान नहीं रख रहा और उसका तर्क कुछ और है.
आसपास के पशु चिकित्सक इसे गर्भाशय का दोष बता रहे हैं. जिस गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया, वह गाय स्वस्थ है लेकिन बछड़ा जन्म के करीब आधा घंटा बाद खत्म हो गया. इस पूरी घटना को कुछ जानकार रिसर्च का विषय बता रहे हैं. शेर के आकार वाले मृत बछड़े को गोरखा गांव के दूरदराज के लोग बड़ी संख्या में देखने आ रहे हैं. इस बछड़े को देखने के लिए बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. यह बछड़ा सबसे लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: गन्ने की खेती के साथ पशुपालन करें किसान, इंटरप्राइजेज मॉडल हुआ तैयार
इस घटना के बारे में गोरखा गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि बछड़े को देखने के लिए कई गांवों के लोग इकट्ठे हो गए. यहां तक कि दूर-दूर के लोग भी बछड़े को देखने के लिए गोरखा गांव पहुंच गए. शेर के बच्चे जैसा बछड़े की बात सुनकर सबको हैरानी हुई और उन्होंने इसकी एक झलक पाने के लिए लंबी लाइनें लगा दीं. हालांकि बछड़ा बहुत देर तक नहीं जी पाया और आधा घंटा बाद उसकी मौत हो गई. लेकिन यह घटना कई लोगों के मन में अभी तक जगह बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: सरस ने दूध बिक्री का बनाया रिकॉर्ड , एक दिन में बेचा 32 लाख लीटर दूध
गाय का बछड़ा इसलिए शेर के बच्चे जैसा दिख रहा है क्योंकि उसके खुर और जबड़े का आकार वैसा ही थी. हालांकि शेर के बच्चों की जैसी खाल होती है, वैसी खाल गाय के बच्चे जैसी नहीं थी. आकार भी छोटा था. कुल मिलाकर इसका रंग-रूप कुछ-कुछ शेर के बच्चे जैसा लग रहा था जिसकी वजह से लोगों को इसे देखने की दिलचस्पी हुई. बहरहाल, पशु विभाग ने इस बात को सिरे से नकार दिया है और इसे गाय के गर्भाशय का दोष बताया है. इसी दोष की वजह से बछड़े का आकार बदल गया और वह शेर के बच्चे जैसा दिखने लगा. काले रंग की गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया है. गाय अभी स्वस्थ बताई जा रही है.(राजेश रजक की रिपोर्ट)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today