10 से अधिक गाय पालने पर सब्सिडी और दूध पर मिलेगा बोनस, ये नई स्कीम लेकर आ रही मध्य प्रदेश सरकार

10 से अधिक गाय पालने पर सब्सिडी और दूध पर मिलेगा बोनस, ये नई स्कीम लेकर आ रही मध्य प्रदेश सरकार

राज्य सरकार की इस योजना से पशुपालकों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही सड़क पर घूमने वाली गायों से भी निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी आय बढ़ाने के लिए पशुपालन से संबंधित एक नई योजना की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement
10 से अधिक गाय पालने पर सब्सिडी और दूध पर मिलेगा बोनस, ये नई स्कीम लेकर आ रही मध्य प्रदेश सरकारपशुपालकों के लिए नई स्कीम लेकर आ रही सरकार (सांकेतिक तस्वीर)

देश के किसानों की आय बढ़ाने में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी जरूरी है. किसानों को पशुओं के जरिए आय भी होती है और कृषि कार्यों में मदद भी मिलती है. इसके साथ ही जैविक खाद के लिए गोबर भी मिलता है. दूध से भी किसानों को अच्छी कमाई हो जाती है, इससे रोजगार के नए अवसर खुलते हैं. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार राज्य के पशुपालकों के लिए एक नई स्कीम लेकर आ रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को गाय पालने पर सब्सिडी दी जाएगी और दूध पर भी बोनस दिया जाएगा. इससे उन पशुपालकों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बड़े पैमाने पर पशुपालन नहीं कर पाते हैं. 

राज्य सरकार की इस योजना से ऐसे पशुपालकों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही सड़क पर घूमने वाली गायों से भी निजात मिलेगी. मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आत्म निर्भर पंचायत, समृद्ध मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी आय बढ़ाने के लिए पशुपालन से संबंधित एक नई योजना की शुरुआत की जाएगी. इस पर अभी विचार विमर्श किया जा रहा है. योजना से राज्य में दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा. यह राज्य के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के सीहोर में मूंग की खरीद नहीं होने से नाराज किसान, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गोशाला का निर्माण कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जो गाएं खुले में घूमती हैं उनके लिए राज्य सरकार गोशाला का निर्माण कराएगी. साथ ही कहा कि ऐसी गाय जो बूढ़ी हो गई है, अपाहिज है या लावारिश और ठीक से चल फिर नहीं पाती है और जिन्हें उनके मालिक अपने घर नहीं ले जाते हैं, वैसे गायों को गोशाला में सरकार पालेगी. उनके खान-पान का खर्च सरकार वहन करेगी. मोहन यादव ने कहा कि इस राज्य के गोशाला में प्रति गाय का खर्च 20 रुपये प्रति दिन दिया जाता है. लेकिन राज्य सरकार इस राशि को बढ़ाकर अब दोगुना करेगी. अब प्रति गाय 40 रुपये दिए जाएंगे. इससे उनके पालन पोषण में परेशानी नहीं होगी. 

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के कोरापुट में आलू के बीज के लिए हाहाकार, दुकान-दुकान भटकने को मजबूर किसान 

10 गाय से अधिक पालन पर मिलेगा अनुदान

उन्होंने कहा कि जो किसान बूढ़ी होने के कारण गाय को छोड़ देते हैं या उसे नहीं पाल सकते हैं, ऐसे किसानों के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराएगी ताकि बूढ़ी गायों को खुले में नहीं छोड़ेx और पालन पोषण करने की तरफ आकर्षित हो सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान 10 गायों से अधिक गाय का पालन करेंगे उन्हें अनुदान दिया जाएगा. साथ ही जिस तरह गेहूं और धान की खरीद पर किसानों को बोनस दिया जाता है, उसी तर्ज पर दूध पर भी बोनस दिया जाएगा. इससे अधिक से अधिक किसान पशुपालन की तरफ आकर्षित होंगे. राज्य में पशुपालन पर जोर देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.

 

POST A COMMENT