किसानों की आय दोगुनी करने और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को चरखी दादरी में 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा भारतीय जनता पार्टी प्रभारी विप्लव देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस प्रदर्शनी में उम्दा नस्लों के दुधारू पशु गाय, भैंस, बकरी के अलावा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाले उत्तम नस्ल के झोटे और सांडों का भी प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा उम्दा घोड़े भी प्रदर्शनी में प्रदेश भर से पहुंचे. अलग-अलग जिलों से आए पशुपालकों ने अपने उम्दा किस्म के पशुओं का मेले में प्रदर्शन किया.
इस मौके पर हरियाणा के कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 39वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी के माध्यम से पशुधन को बढ़ावा देने और किसान की आय बढ़ाने का उद्देश्य रखा गया है. इसमें प्रदेश भर से आए पशुपालक अपने उन्नत किस्म के पशुओं के साथ पहुंचे हैं. आने वाले समय में पशुधन को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन योजनाएं लागू करवाई जाएंगी. उन्होंने का कि गौसेवा की आड़ में गुंडागर्दी करने वाले गौरक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. बीजेपी गुंडागर्दी करने वालों के साथ नहीं है, ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसवाईल मुद्दे को लेकर दलाल ने कहा कि एसवाईएल का पानी लाने के लिए हरियाणा सरकार ठोस पैरवी कर रही है. जल्द सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा का पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांग्रेस पार्टी किसानों से माफी मांगे क्योंकि किसानों के नाम पर वोट लेकर उनको ठगने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: यूपी: वाराणसी जिले में PMFBY के तहत आवेदनों की संख्या बढ़ी, 22457 किसानों ने कराया बीमा
इसी कार्यक्रम में पहुंचे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव ने कहा कि हरियाणा सरकार उच्च किस्म के पशुओं को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के मेले का आयोजन कर पशुपालन को बढ़ावा दे रही है. किसानों को लाखों रूपये के पुरस्कार देकर पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ाने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है.
मेले में पहुंचे हिसार से महिला पशुपालक सुषमा, पशुपालक विजेंद्र, घोड़ापालक महंत राकेश गिरी ने बताया कि वे अपने उन्नत किस्म के पशुओं को लेकर मेले में पहुंचे हैं और इनका प्रदर्शन किया है. इससे अन्य पशुपालकों को बेहतर किस्म के पशु पालने की प्रेरणा मिली है. उन्हें भी मेले में अलग-अलग प्रकार के उन्नत किस्मों के पशुओं को देखने का अवसर मिला है. इस प्रकार के मेले से उन्नत किस्म के पशु पालने वाले पशुपालकों को प्रोत्साहन मिला है.
चरखी दादरी में आयोजित किया जाने वाला यह राज्य स्तरीय मेला है जिसमें पशुपालक पूरी तैयारी के साथ पहुंचते हैं. इस मेले में पशुपालकों को अपने-अपने तरीके से इनाम जीतने की जद्दोजहद रहती है. इस मेले में मुर्रा भैंस, झोटे और सफेद घोड़े आकर्षण का केंद्र बनते हैं. इन पशुओं को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस मेले से किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ने की संभावना रहती है. मेले में इनाम जीत चुके कई पशु इस बार भी चैंपियन बनेंगे जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
ये भी पढ़ें: तुर्की भूकंप के बाद दुनिया में बढ़ी भारतीय अंडों की मांग, पोल्ट्री प्रोडक्ट के निर्यात में 91 फीसद का उछाल
इस तरह पशु मेले में किसानों को लाखों के इनाम जीतने का मौका मिलता है जिसका आगाज शनिवार से हो गया है. इस मेले का शुभारंभ पशुपालन मंत्री जेपी दलाल और राज्यसभा सांसद बिप्लव देव ने किया. इस मेले की खासियत है कि इसमें घोड़े, झोटे, मुर्रा नस्ल की भैंसें रिंग में कैटवॉक करते हैं. मेले में लक्की ड्रॉ निकाला जाता है जिससे किसानों को बुलेट, मधानी और अन्य इनाम जीतने का मौका मिलता है.(रिपोर्ट/प्रदीप साहू)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today