UP Weather Update: यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, 14 अक्टूबर यानी शनिवार को प्रदेश में कही भी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान ना कहीं बादल गरजने की कोई उम्मीद जताई गई है और ना ही कहीं बिजली गिरने के कोई आसार हैं. वहीं प्रदेश में ठीकठाक गर्मी हो सकती है. हालांकि रविवार से अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसके कारण उत्तर प्रदेश में 15 से 17 अक्तूबर के दौरान मौसम बदलने के आसार है. सिंह ने बताया कि तड़ित झंझावात व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आने वाले 15-16 अक्तूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Navratri: नवरात्रों के दौरान देश के कई इलाकों में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज
साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है. 17 अक्टूबर को भी दोनों ही हिस्सों यानी कि पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 18 और 19 अक्टूबर को प्रदेश में कही भी बारिश होने की संभावना नहीं है.
इसके अलावा 16 और 17 अक्टूबर को यूपी के 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने का भी आशंका है उनमें आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली और सीतापुर समेत उसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अचानक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज से अधिकतम तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान है. प्रदेश के सभी जिलों में आज अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान है. 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में ठंड़ का असर तेज हो सकता है.